logo-image

पुणे दीवार ढहने का मामला: विपुल अग्रवाल और विवेक अग्रवाल को 2 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

पुणे दीवार ढहने का मामला: विपुल अग्रवाल और विवेक अग्रवाल को 2 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

Updated on: 30 Jun 2019, 07:06 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के पुणे में बिल्डिंग की दीवार ढहने के मामले में अल्कोन स्टाइलिश हाउसिंग सोसाइटी के डेवलपर्स विपुल अग्रवाल और विवेक अग्रवाल को 2 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया. पुणे सेशन कोर्ट ने इन दोनों को मुख्य आरोपी बनाते हुए उन्हें 2 जुलाई तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया है. यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है जैसे ही आगे की जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट करते रहेंगे.

आपको बता दें कि शुक्रवार को महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई जिसके चलते कई लोगों की जान गई. वहीं पुणे में शनिवार की सुबह दीवार गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में से ज्यादातर लोग बिहार के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से दीवार गिर गई. उधर कुर्ला रेलवे स्टेशन (पश्चिम) पर एक बिल्डिंग के कुछ हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया. हादसे में किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है.