Advertisment

पुणे: सड़क से वापस हटे टायर किलर्स, पुलिस ने बताया जान का था खतरा

महाराष्ट्र के पुणे में गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के लिए सड़क पर लगाए गए 'टायर किलर्स' को हटा लिया गया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पुणे: सड़क से वापस हटे टायर किलर्स, पुलिस ने बताया जान का था खतरा

टायर किलर्स (ANI)

Advertisment

महाराष्ट्र के पुणे में गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के लिए सड़क पर लगाए गए 'टायर किलर्स' को हटा लिया गया है। पुणे पुलिस की ओर से टाउनशिप मैनेजमेंट को नोटिस भेजने के बाद यह कदम उठाया गया है।

पुलिस ने नोटिस में कहा कि 'टायर किलर्स' लोगों के लिए काफी जोखिमभरा कदम है।

गौरतलब है कि पुणे के अमानोरा पार्क टाउन इलाके में इन 'टायर किलर्स' को एक महीने पहले लगभग 1.75 लाख रु की लागत से लगाया गया था।

टायर किलर्स की खासियत है कि यह सही दिशा से आने वाले वाहनों के लिए स्पीड ब्रेकर का काम करेगा, लेकिन गलत दिशा से आने वाली गाड़ियों के पहिए इस पर पड़ते ही पंक्चर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: सावधान! पुणे में सड़क पर लगे टायर किलर्स, रॉंग साइड से आए तो होंगे परेशान

Source : News Nation Bureau

Pune Amanora Park Town Tyre killers
Advertisment
Advertisment
Advertisment