पुणे में IT की छापेमारी में खुलासा, एक नाम पर बुक किए गए थे 15 लॉकर्स, 10.80 करोड़ रुपये जब्त

आईटी विभाग को एक ऐसे मामले का पता चला है जिसमें पुणे के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक ब्रांच में अगस्त 2016 में एक नाम पर 15 लॉकर्स बुक किए गए थे।

आईटी विभाग को एक ऐसे मामले का पता चला है जिसमें पुणे के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक ब्रांच में अगस्त 2016 में एक नाम पर 15 लॉकर्स बुक किए गए थे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पुणे में IT की छापेमारी में खुलासा, एक नाम पर बुक किए गए थे 15 लॉकर्स, 10.80 करोड़ रुपये जब्त

फाइल फोटो

500 और 100 रुपये पर प्रतिबंध के बाद देश भर में आयकर (आईटी) विभाग की छापेमारी जारी है। आईटी विभाग को एक ऐसे मामले का पता चला है जिसमें पुणे के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक ब्रांच में अगस्त 2016 में एक नाम पर 15 लॉकर्स बुक किए गए थे।

Advertisment

इसकी तलाशी में आयकर विभाग ने 10.80 करोड़ रुपये बरामद किए हैं, जिनमें से 8.8 करोड़ रुपये नई करेंसी की शक्ल में है।

आईटी सूत्रों के मुताबिक एक ही शख्स के नाम पर नोटबंदी के बाद नवंबर और दिसंबर में अलग-अलग तारीखों पर लॉकर्स का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान इन लॉकर्स से कुल 12 बार पैसे जमा हुए और उनकी निकासी हुई।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बैंक से मिले CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक शख्स कई बैग को बैंक के अंदर और बाहर ला रहा है। इसके अलावा भी अन्य जगह छापेमारी से आईटी को पुणे में 94.50 लाख रुपये मिले थे।

Income Tax Department IT Department Bank of Maharashtra
Advertisment