जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को एक दीवार गिरने की दुर्घटना में तीन गैर-स्थानीय ईंट भट्ठा मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलवामा के उखू गांव में एक ईंट भट्ठे की दीवार अचानक गिरने से मजदूर उसके नीचे दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
तीनों मृतक मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।
एक सूत्र ने कहा, पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS