/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/16/CANDERLMARCH-38.jpg)
कैंडल मार्च निकालते हुए सीआरपीएफ जवान
पुलवामा हमले के दो दिन बाद केंद्र सरकार आज यानी शनिवार को सर्वदलीय बैठक की. गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया. इसके साथ ही आज शहीदों के पार्थिव शरीर का उनके जिलों में अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में शहीदों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
एक दिन पहले 40 जवानों के पार्थिव शरीर को विमान से शुक्रवार शाम पालम एयरपोर्ट लाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं के प्रमुख, मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीत डोभाल, समेत रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद रहे. ताजा अपडेट के लिए बने रहें www.newsstate.comके साथ ....
Source : News Nation Bureau