New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/13/pulwama-38.jpg)
पुलवामा हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)
आज यानी 14 फरवरी को पुलवामा हमले की पहली बरसी है. पिछले साल आज ही के दिन पुलवामा के सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया गया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. ये हमला इतना दर्दनाक था कि पूरा देश हिल गया था. आज भी इस हमले की तस्वीरें लोगों के जहन में ताजा है. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहब्बद आंतकी संगठन ने ली. भारत ने बाद में जवानों की शहादत का बदला लेते हुए पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के ठिकानों पर हमला किया और सब तहस नहस कर दिया. पुलवामा हमले के एक साल बाद आज पूजा देश इस हमले में शहीद हुए जवानों को याद कर रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.
Advertisment
Source : News Nation Bureau
pulwama terror attack
Pulwam Attack Anniversary
indian black day
Pulwama
tribute to pulwama martyrs
Pulwama Martyrs