logo-image

पुलवामा हमला : धौलपुर का लाल हुआ शहीद

गांव में माहौल गमगीन, शहीद के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल

Updated on: 15 Feb 2019, 12:47 PM

धौलपुर:

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है. जिसमें धौलपुर जिले के राजाखेड़ा के गांव जैतपुर का लाल शहीद हो गया. जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची तो पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गयाय. शहीद के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है. आतंकी हमले में भागीरथ सिंह शहीद हो गए. शहीद भागीरथ सिंह 45 बटालियन सीआरपीएफ में तैनात था.

शहीद को उनके चाचा चाची ने पाल-पोश कर बड़ा किया था. 6 वर्ष पूर्व सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था और 4 वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था. शहीद भगीरथ के दो बच्चे हैं जिनमें एक बेटा और एकबेटी है. जैसे ही भागीरथ के शहीद होने की खबर उसके गांव में पहुंची तो पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

गांव वाले पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. शहीद के परिजन अपने लाल को देखने की उम्मीद लगाये हुए हैं.