/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/26/828140304-MId399900omarabdullah-6-38-5-88.jpg)
उमर अब्दुल्लाह का फाइल फोटो
एलओसी पार भारतीय वायुसेना ने आतंकी कैंपों को ध्वस्त करके पुलवामा का बदला ले लिया है. हालांकि अभी तक भारत सरकार ने इसकी पुष्टि नहीं की है जबकि पाकिस्तानी सेना ने खुद कबूल किया है कि भारतीय वायुसेना ने हमला किया है. वायुसेना के इस पराक्रम के बाद भारतीय नेताओं के भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Surgical Strike Part 2 LIVE Updates : भारत ने आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मारा, 200 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने कई ट्वीट करते हुए कहा है कि अगर ये बात सच है तो ये बहुत बड़ी कार्रवाई है. लेकिन हमें इस पर भारत सरकार के आधिकारिक बयान का इंतजार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी ये देखना होगा पाकिस्तान इस कार्रवाई का किस तरह जवाब देता है.
As reports of air strikes across the LoC by IAF planes gather steam looks like our defences are in the air including this airborne early warning aircraft. Appears to be patrolling the international border. pic.twitter.com/AFc6mdGV4h
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 26, 2019
वहीं उमर ने कहा कि श्रीनगर में पैरामिलिट्री फोर्सेज के जमावड़े से आज सुबह पाकिस्तान में हवाई हमले से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं पाकिस्तान के रक्षा विशेषज्ञ कमर चीमा ने कहा कि अभी हमें भी पाकिस्तानी सरकार के आधिकारिक बयान का इंतजार है. उन्होंने कहा कि भारतीय सरकार चुनाव को देखते हुए इस प्रकार का माहौल बना रही है. बता दें मंगलवार तड़के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर लिखा, 'भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया. पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत कार्रवाई की. भारतीय विमान वापस चले गए.'
Source : News Nation Bureau