LIVE Updates : शहीदों को नमन : मेजर वीएस ढौढियाल सहित चार जवानों को आज दी गई अंतिम विदाई

पुलवामा के पिंगलान क्षेत्र में हुए भीषण एनकाउंटर में ये चारों शहीद हुए थे और ब्रिगेडियर और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के डीआईजी घायल हो गए थे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
LIVE Updates : शहीदों को नमन : मेजर वीएस ढौढियाल सहित चार जवानों को आज दी गई अंतिम विदाई

उत्‍तराखंड में शहीद मेजर वीएस ढौंढियाल को श्रद्धांजलि दी गई (ANI)

एक दिन पहले हुए पुलवामा एनकाउंटर में शहीद हुए मेजर सहित चार जवानों को आज श्रद्धांजलि दी जाएगी. पुलवामा के पिंगलान क्षेत्र में हुए भीषण एनकाउंटर में ये चारों शहीद हुए थे और ब्रिगेडियर और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के डीआईजी घायल हो गए थे. दूसरी ओर, पुलवामा हमले के मास्‍टरमाइंड गाजी राशिद उर्फ कामरान और हिलाल अहमद सहित तीन आतंकी मारे गए थे. मेजर चित्रेश के बाद पुलवामा एनकाउंटर में उत्‍तराखंड के एक और मेजर वीएस ढौंढियाल शहीद हुए हैं. उनकी 10 माह पहले ही शादी हुई थी. 

Advertisment
Martyrdom Major VS Dhaudiyal Pulwama Pinglan Pulwama Encounter
      
Advertisment