महबूबा मुफ्ती : झंडा तो छोड़ो अगर 35-A से छेड़छाड़ हुई तो झंडे को कंधा देने वाला भी कोई नहीं होगा

विभित्र विचारधाराओं के लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

विभित्र विचारधाराओं के लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
महबूबा मुफ्ती : झंडा तो छोड़ो अगर 35-A से छेड़छाड़ हुई तो झंडे को कंधा देने वाला भी कोई नहीं होगा

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने कहा पुलवामा हमले के बाद, देश भर में कई लोग हैं जो हमे अलग तरह से देखते हैं. विभित्र विचारधाराओं के लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लोगों में बहुत तनाव ओर अनिश्चितता है. मुझे हमेशा से ही नरम अलगाववादी के रूप में देखा गया है. ऐसे में कई लोग ऐसे हैं जो युद्ध के लिए कह रहे हैं. महबूबा मुफ्ती ने कहा, कि यदि दोनों देशों में युद्ध होता है तो हमें बहुत ही बुरे दिन देखने होंगे. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 35 ए धारा 370 का एक हिस्सा है जो हमें कुछ अधिकार देता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया वॉर मेमोरियल, कहा- राष्ट्रहित में लूंगा सदा फैसला

अनुच्छेद -35 A पर बोलीं महबूबा मुफ्ती

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा आग से मत खेलो; अनुच्छेद -35 A के साथ छेड़छाड़ न करें, अन्यथा आप वह देखेंगे जो आपने 1947 में भी नहीं देखा. अगर इस पर हमला किया जाता है तो मैं नहीं जानती कि जम्मू कश्मीर के लोग तिरंगे की जगह कौन सा झंडा पकड़ने को मजबूर हो जाएंगे. महबूबा ने चेतावनी देते हुए कहा, यदि अनुच्छेद 35 ए में कोई छेड़छाड़ होती है तो भारतीय ध्वज फहराने की बात छोड़ो.. झंडे को कंधा देने के लिए भी कोई नहीं बचेगा. इसलिए सरकार राज्य के लोगों को कोई और झंडा चुनने के लिए मजबूर न करें.

Source : News Nation Bureau

Pulwama Pulwama Attack Mehbooba Mufti Article 35A crpf attcka
Advertisment