/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/25/37-Mehbooba-Mufti-1-5-93.jpg)
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती ने कहा पुलवामा हमले के बाद, देश भर में कई लोग हैं जो हमे अलग तरह से देखते हैं. विभित्र विचारधाराओं के लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लोगों में बहुत तनाव ओर अनिश्चितता है. मुझे हमेशा से ही नरम अलगाववादी के रूप में देखा गया है. ऐसे में कई लोग ऐसे हैं जो युद्ध के लिए कह रहे हैं. महबूबा मुफ्ती ने कहा, कि यदि दोनों देशों में युद्ध होता है तो हमें बहुत ही बुरे दिन देखने होंगे. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 35 ए धारा 370 का एक हिस्सा है जो हमें कुछ अधिकार देता है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया वॉर मेमोरियल, कहा- राष्ट्रहित में लूंगा सदा फैसला
अनुच्छेद -35 A पर बोलीं महबूबा मुफ्ती
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा आग से मत खेलो; अनुच्छेद -35 A के साथ छेड़छाड़ न करें, अन्यथा आप वह देखेंगे जो आपने 1947 में भी नहीं देखा. अगर इस पर हमला किया जाता है तो मैं नहीं जानती कि जम्मू कश्मीर के लोग तिरंगे की जगह कौन सा झंडा पकड़ने को मजबूर हो जाएंगे. महबूबा ने चेतावनी देते हुए कहा, यदि अनुच्छेद 35 ए में कोई छेड़छाड़ होती है तो भारतीय ध्वज फहराने की बात छोड़ो.. झंडे को कंधा देने के लिए भी कोई नहीं बचेगा. इसलिए सरकार राज्य के लोगों को कोई और झंडा चुनने के लिए मजबूर न करें.
PDP leader Mehbooba Mufti: Don't play with fire; don't fiddle with Article-35A, else you will see what you haven't seen since 1947, if it's attacked then I don't know which flag people of J&K will be forced to pick up instead of the tricolour. pic.twitter.com/8we431nID5
— ANI (@ANI) February 25, 2019
महबूबा मुफ्ती ने कहा, मैंने उमर अब्दुल्ला से बात की है और हम इससे निपटने के बारे में रणनीति बना रहे हैं. हम सभी दलों को एक साथ बैठना चाहिए. उन्होंने कहा, मैं सभी लोगों से एक साथ आने की अपील करना चाहूंगी.
सुरक्षा वापसी के मुद्दे पर बोलीं महबूबा
सुरक्षा वापसी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा वापसी केवल अलगाववादियों और Pdp की हुई है. यह भाजपा का प्रतिशोधी पक्ष दर्शाता है. उन्होंने कहा, हम सभी को इसका विरोध करना होगा, भले ही हमें सड़कों पर उतरना पड़े. महबूबा ने कहा, मेरी प्राथमिकता फिलहाल चुनाव नहीं है.
Source : News Nation Bureau