/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/15/collageimg-81.jpg)
आतंकी हमले के बाद गुस्से में पूरा देश (IANS)
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है. दिल्ली से लेकर राजस्थान तक लोग सड़क पर उतरे और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए. लोगों ने आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला लेने की मांग की. जम्मू -कश्मीर के कठुआ में सैंकड़ों लोग सड़क पर उतरे और हाथों में तिरंगा लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए. प्रदर्शन में ज्यादातर महिलाएं और युवा शामिल थे. सड़क पर हाथों में तिरंगा लिए लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. कश्मीर घाटी में पुलवामा हमले पर व्यापक प्रदर्शनों और हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बाद एहतियाती कदम के तौर पर जम्मू शहर में शुक्रवार को कर्फ्यू लगा दिया गया है.
Jammu and Kashmir: Locals protest in Kathua against Pakistan. #PulawamaTerrorAttackpic.twitter.com/o48ZcPo4QA
— ANI (@ANI) February 15, 2019
राजधानी दिल्ली में लोगों ने पाकिस्तान उच्च कमीशन के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, आप सबने देखा कि कल क्या हुआ.. यह सामूहिक हत्या है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में कई लोग सड़क पर उतरे और रक्षा मंत्री जनरल बाजवा का पुतला फूंका. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने बिहार के बेगूसराय में प्रदर्शन किया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और पाकिस्तान का झंडा जलाया. वहीं पश्चिम बंगाल के आसनसोल में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाया और पुतला फूंका.
झारखंड के रांची में भी कई मुसलमान सड़क पर उतरे और विरोश-प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने 'हिंदुस्तान पर हमला बंद करो', 'आतंकवाद मुर्दाबाद', 'पाकिस्तान होश में आओ', 'शहीदों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी' जैसे पोस्टर हाथ में पकड़े हुए थे.
Visuals of protest against Pakistan from Ranchi, Jharkhand. #PulwamaAttackpic.twitter.com/hOeVJG5TYY
— ANI (@ANI) February 15, 2019
पाकिस्तान विरोधी, आतंकवादी विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने कई सड़कों पर टायर फूंके. प्रदर्शनकारियों ने बदले की मांग करते हुए सड़कों को अवरुद्ध कर दिया. बजरंग दल, शिवसेना और डोगरा फ्रंट के नेतृत्व में लोगों ने शहर में कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन किए. जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जेसीसीआई) ने आतंकवादी हमले का विरोध करते हुए जम्मू में बंद का आह्वान किया था.
और पढ़ें: शिवसेना नेता संजय राऊत ने पुलवामा अटैक के बाद दिया ये बड़ा बयान, प्रधानमंत्री को दी नसीहत
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये और कई अन्य घायल हो गए. घाटी में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में एक आत्मघाती हमला किया. पुलवामा जिले में आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू हाई-वे पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकरा दिया, जिसके बाद बस के परखच्चे उड़ गए. धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास जवानों के शव टुकड़ों में सड़क पर बिखर गए. जैश ए मोहम्मद ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली. पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था. अमेरिका, श्रीलंका , भूटान, इजरायल, बांग्लादेश समेत कई अन्य देशों ने इस हमले की कड़ी निंदा की.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us