Pulwama Attack : पाकिस्तानी आतंकियों के तालिबान मॉड्यूल में दिया पुलवामा हमले को अंजाम

पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Pulwama Attack : पाकिस्तानी आतंकियों के तालिबान मॉड्यूल में दिया पुलवामा हमले को अंजाम

पुलवामा में आतंकी हमला (फाइल फोटो)

पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया है. सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के लिए आतंकी संगठन ने दो माह पहले ही साजिश रची थी. आतंकी संगठन ने किस तरह साजिश रची, इसे जानने के लिए गौर से पढ़े इन 11 बिंदुओं को...

Advertisment

यह भी पढ़ें ः Pulwama Attack : नवजोत सिंह सिद्दू ने ये क्या कह दिया पाकिस्तान के बचाव में?

सूत्रों के मुताबिक, पुलवामा हमले की साजिश 2 महीने पहले पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने रची थी

खुफिया एजेंसियों ने अफजल गुरु और मकबूल भट की बरसी को लेकर अलर्ट जारी किया था

अलर्ट में कहा था कि आतंकी काफिले पर आईईडी ब्लास्ट कर सकते हैं
कराची में 10 दिन पहले मसूद अजहर के भाई ने दी थी हमले की धमकी

पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद ने ली है

जैश के कैंप में चीफ इंस्ट्रक्टर रह चुके अब्दुल रशीद गाजी ने इस हमले को अंजाम देने वाले आदिल अहमद डार को आईईडी ब्लास्ट की ट्रेनिंग दी थी

गाजी पिछले साल दिसंबर में कश्मीर में दाखिल हुआ था

इसको लेकर भी एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था

ये हमला पाकिस्तान के कराची में 5 फरवरी को जैश की रैली के बाद हुआ है

इस रैली में जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर के छोटे भाई मौलाना अब्दुल रऊफ असगर ने भारत को दहलाने का ऐलान किया था

रैली में उसने कहा था कि एक बार फिर कश्मीर सॉलिडरिटी डे मनाएंगे तो दिल्ली दहल चुकी होगी

Source : News Nation Bureau

पुलवामा अटैक India Wants REvenge pulwama terror attack Jawan Pulwama Attack पु CRPF kashmir terror attack jaish e mohammad rajnath-singh पुलवामा ajit doval pakistan Ccs Taliban module PM Narendra Modi
      
Advertisment