पुलवामा हमले पर भारत ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, बताया कायराना हरकत

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बहादुर सुरक्षाबलों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी से कड़ी निंदा करता है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पुलवामा हमले पर भारत ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, बताया कायराना हरकत

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर में इतिहास के सबसे बड़े आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 42 जवानों के शहीद होने के बाद भारत ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बहादुर सुरक्षाबलों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी से कड़ी निंदा करता है. यह जघन्य कृत्य पाकिस्तान समर्थित और संयुक्त राष्ट्र व दूसरे देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) द्वारा किया गया है.

Advertisment

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस आतंकी समूह का मुखिया अंतरराष्ट्रीय आतंकी मसूद अजहर है जिसे पाकिस्तान सरकार के द्वारा पूरी छूट मिली हुई है और जिसके कारण उसने पाकिस्तान के नियंत्रण वाले इलाकों में आतंकी गतिविधियों को मजबूत किया है. जिससे वह खुले तौर पर भारत और अन्य इलाकों में हमला करते हैं.

विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने इस घटना को कायराना बताया. उन्होंने कहा, 'भारत का नागरिक और एक जवान होने के नाते, इस कायराना हमले पर मेरा खून खौल रहा है. पुलवामा में 18 (बाद में संख्या बढ़ गई) बहादुर सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए. मैं उनके नि:स्वार्थ बलिदान को सलाम करता हूं और वादा करता हूं कि हमारे जवानों के खून के हर बूंद का बदला लिया जाएगा. जय हिंद.'

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि बहादुर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमला निंदनीय है. मैं इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे बहादुर सुरक्षाबलों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.'

और पढ़ें : उरी के बाद CRPF पर सबसे बड़ा आतंकी हमला, फिदायीन हमले में 18 जवान शहीद, 7 दिन पहले ही जताई गई थी आशंका

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह हमला पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किया गया है. मैं इस देश के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस हमले का ठोस जवाब दिया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने गुरुवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में हुए 'कायराना' आतंकी हमलों के लिये जिम्मेदार लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा और 'हर मुमकिन तरीके' से इसका बदला लिया जाएगा. रिजीजू ने एक ट्वीट में कहा, 'हम इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे. इसके लिये जिम्मेदारों को सजा दिये बिना नहीं रहेंगे. हम हर मुमकिन तरीके से इसका बदला लेंगे.'

Source : News Nation Bureau

आतंकी हमला कश्मीर jammu-kashmir पुलवामा हमला सीआरपीएफ INDIA Pulwama Attack Pulwama Crpf Soldier terrorist-attack pakistan
      
Advertisment