Pulwama attack: कपिल सिब्बल का इमरान खान पर हमला- ISI आतंकवाद की डिज़ाइनर है तो बताएं जिम्मेदार कौन है?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पाकिस्तान पर के झूट पर हमला बोलते हुए कहा है कि ISI आतंकवाद की डिज़ाइनर है, और वही जैश-ए-मोहम्मद (JeM) को बचाती है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पाकिस्तान पर के झूट पर हमला बोलते हुए कहा है कि ISI आतंकवाद की डिज़ाइनर है, और वही जैश-ए-मोहम्मद (JeM) को बचाती है

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Pulwama attack: कपिल सिब्बल का इमरान खान पर हमला- ISI आतंकवाद की डिज़ाइनर है तो बताएं जिम्मेदार कौन है?

Kapil sibal (फाइल फोटो)

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश ही नहीं बल्कि राजनीतिक विपक्षी पार्टीयां भी एकजुट हो गई है. मंगलवार को जब पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने पुलवामा हमले पर भारत के आरोपों को खारिज किया तो इसके विरोध में कई बयान सामने आए है. वहीं बुधवार को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इमरान खान के बयान को लेकर उनपर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'ISI आतंकवाद का डिजाइनर है. वो जैश-ए-मोहम्मद (JEM) की सुरक्षा कर रहा है. मसूद अजहर ISI की सुरक्षा में है. JeM ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली है. जब आतंकवाद का डिजाइनर ही पाकिस्तान में आतंकी हमलों को सुरक्षा दे रहा है तो हम जानते हैं कि इन सबका जिम्मेदार कौन है?'

Advertisment

बता दें कि पाक के पीएम इमरान खान ने मंगलवार (19 फरवरी) को कहा कि बिना किसी सबूत के पाकिस्‍तान पर आरोप लगाना गलत है, पाकिस्‍तान को सबसे अधिक दहशतगर्दी से नुकसान हुआ है, 70 हजार पाकिस्‍तानी आतंकवाद के शिकार हुए हैं.पाकिस्‍तान का पुलवामा की घटना में कोई हाथ नहीं है. आखिर इससे हमें क्‍या फायदा मिलने वाला है. हर बार कश्‍मीर में किसी तरह की गुस्‍ताखियों को पाकिस्‍तान के मत्‍थे मढ़ देना गलत है.

ये भी पढ़ें: अरुण जेटली ने इमरान खान को दिया जवाब, कहा- जैश ने हमले को स्वीकारा, अब क्या सबूत चाहिए

गौरतलब है कि कि कश्मीर के पुलवामा में 14 जनवरी को एक आत्मघाती हमलवार ने अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी थी और उसमें विस्फोट कर दिया. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए. 1989 में आतंकवाद की शुरुआत के बाद से यह हमला जम्मू एवं कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला है.

Source : News Nation Bureau

ISI pakistan Terrorism Kapil Sibal Pulwama Pulwama Attack Jaish E Mohammed Masood Azhar
      
Advertisment