/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/09/indianairforcehjrh-49-5-51.png)
भारतीय वायुसेना (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले में, सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया था. भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तनाव की स्थिति है, इसी बीच वायुसेना ने शुक्रवार को एक कविता को अपने ट्विटर से ट्वीट कर इस्लामाबाद पर कटाक्ष किया. अपने ट्विटर हैंडल के जरिए वायुसेना ने बिपिन इलाहाबादी की कविता ‘हद सरहद की’ को ट्वीट किया. वायुसेना ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'आज किसी ने सरहदें पार की, क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की..'
यह भी पढ़ें- 'एयर स्ट्राइक का अधिक से अधिक करें प्रचार सेना के साहस का करें बखान' : प्रकाश जावडेकर
हद सरहद की
आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।
उस लड़ाकू में, जिसका अर्थ मृगमरीचिका है,
एक हक़ीक़त, गयी रात हमने बयाँ की।
आज किसी ने सरहदें पार की.... .. विपिन 'इलाहाबादी', २७ फरवरी २०१९ pic.twitter.com/9nymkFLzhk
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 8, 2019
यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सबसे बड़ा हमला
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर के बालाकोट स्थित आतंकी शिविरों पर हवाई हमला किया था. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ एफ-16 को उपयोग किया गया था. अमेरिका-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय समझौते के अनुसार, पाकिस्तान को सिर्फ आत्मरक्षा के लिए एफ-16 लड़ाकू विमान का उपयोग करना था.
यह भी पढ़ें- बालाकोट Air Strike पर सबूत मांगने वाले इन 4 तस्वीरों से चारों खाने हुए चित
दूसरे किसी देशों के खिलाफ इस विमान का उपयोग नहीं करना था, लेकिन पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एफ-16 का उपयोग किया था.
Source : News Nation Bureau