Advertisment

Pulwama Attack : देश में सशस्त्र बलों का जोश ऊंचा है : राजनाथ सिंह

देश में सशस्त्र बलों का जोश ऊंचा है और आतंकवादियों को खत्म करने में उन्हें सफलता मिल रही है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Pulwama Attack : देश में सशस्त्र बलों का जोश ऊंचा है : राजनाथ सिंह

होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

Advertisment

देश में सशस्त्र बलों का जोश ऊंचा है और आतंकवादियों को खत्म करने में उन्हें सफलता मिल रही है. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कही. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में एक आतंकवादी द्वारा विस्फोटकों से भरी गाड़ी टकराने के बाद राजनाथ सिंह का यह बयान आया है. हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.

यह भी पढ़ें ः Pulwama Terror Attack के एक हफ्ते के भीतर जैश-ए-मोहम्‍मद का दूसरा बड़ा वार

गृह मंत्री ने एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘सभी स्थितियों के बावजूद सशस्त्र बलों का जोश ऊंचा है. आप देख सकते हैं कि आतंकवादियों को खत्म करने में किस तरह से सफलता मिल रही है।’ द्वारका में साइबर प्रिवेंशन अवेयरनेस एंड डिटेक्शन (सीवाईपीएडी) केंद्र और नेशनल साइबर फोरेंसिक लैब (एनसीएफएल) का उद्घाटन करने के बाद सिंह ने साइबर अपराध को ‘पूरी तरह डिजिटल भारत’ के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताया. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस एनसीएफएल में सुविधाओं का इस्तेमाल करेंगी, जिसे भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के तहत गठित किया गया है. इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक भी मौजूद थे.

Source : PTI

pulwama terror attack India Wants REvenge Jawan Pulwama Attack CRPF kashmir terror attack jaish e mohammad rajnath-singh home minister rajnath singh ajit doval pakistan Ccs PM Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment