Advertisment

मप्र में 19 लाख के राशन का गबन, कंपनी ब्लेक लिस्टेड

मप्र में 19 लाख के राशन का गबन, कंपनी ब्लेक लिस्टेड

author-image
IANS
New Update
Pule

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में हुए राशन सामग्री के गबन मामले में एक परिवहन का काम करने वाली कंपनी को ब्लेक लिस्टेड करने के साथ 11 ट्रकों को भी ब्लैक लिस्टेड किया गया है।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के परिवहन कार्य में संबद्ध नीमच की विनायक रोड लाइंस को वित्तीय अनियमितता, लापरवाही और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज करते हुए नागरिक आपूर्ति निगम से ब्लेक लिस्टेड कर दिया गया है।

नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक तरुण पिथौड़े ने बताया कि मेसर्स विनायक रोड लाइंस के विरुद्ध 18 लाख 96 हजार 614 रुपए के खाद्यान्न के गबन का मामला दर्ज किया गया है।

नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा मेसर्स विनायक रोड लाइंस के 11 ट्रक खाद्यान्न वितरण कार्य से संबद्ध किए गए थे। वितरण कार्य में विनायक रोड लाइंस द्वारा 513.98 क्विंटल गेहूँ, 0.71 क्विंटल शक्कर, 17.71 क्विंटल नमक एवं 33.47 क्विंटल चने की हेराफेरी कर 18 लाख 96 हजार 614 रुपए का गबन किया गया। निगम द्वारा जाँच में शिकायत सही पाए जाने पर कम्पनी को 28 जून, 2022 को ब्लेक लिस्ट कर दिया गया है।

प्रबंध संचालक ने बताया कि गबन में संबद्ध 11 ट्रकों को भी निगम से ब्लेक लिस्टेड किया गया है। अब यह रोड लाइन एवं ट्रक, निगम के कार्यों में संबद्ध नहीं किए जाएंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment