पुष्कर सिंह धामी ने अमित शाह से मुलाकात की , जोशीमठ पर जानकारी दी

पुष्कर सिंह धामी ने अमित शाह से मुलाकात की , जोशीमठ पर जानकारी दी

पुष्कर सिंह धामी ने अमित शाह से मुलाकात की , जोशीमठ पर जानकारी दी

author-image
IANS
New Update
Puhkar Singh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने अमित शाह को जोशीमठ में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी। सीएम ने कहा कि गृह मंत्री को मौजूदा कार्यो की जानकारी दी है। वहीं उन्होंने कहा कि जहां दरारें आईं हैं, वहां लोग सामान्य जीवन जी रहे हैं। किसी तरह की अफवाह ना फैलाई जाए।

Advertisment

जोशीमठ में जारी हालात के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में धामी ने कहा कि 4 महीने बाद चार धाम यात्रा शुरू होगी। इसलिए उत्तराखंड के हालात को लेकर झूठी अफवाह फैलाना ठीक नहीं है। लोग दूर से स्थिति के बारे में धारणा न बनाएं। उन्होंने कहा कि हम जोशीमठ में स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं।

सीएम ने कहा कि हम केंद्र सरकार से सभी आवश्यक सहयोग प्राप्त कर रहे हैं। पीएम मोदी नियमित रूप से मामले की समीक्षा कर रहे हैं। जल्द ही हमारे पास रिपोर्ट होगी और वहां के निवासियों के पुनर्वास की व्यवस्था होगी। वहीं विपक्ष को जवाब देते हुए सीएम धामी ने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है। यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है। सभी को आगे आना चाहिए और इसका समाधान खोजने में मदद करनी चाहिए।

गौरतलब है कि जोशीमठ में हर दिन के साथ घरों में दरारें पड़ने की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को यह आंकड़ा 900 के करीब पहुंच गया है। वहीं केंद्रीय टीमें और विशेषज्ञ लगातार स्तिथि की समीक्षा कर रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment