New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/05/88-kiranbedi.jpg)
File Photo- Getty images
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पुडुचेरी को यदि प्रगतिशील केंद्र शासित प्रदेश रहना है तो संचार में पीछे नहीं हो सकते।
File Photo- Getty images
सोशल मीडिया के नफ़ा नुकसान को लेकर समाज में हमेशा ही बहस चलता रहा है। पुडुचेरी में भी सोशल मीडिया को लेकर मुख्यमंत्री और लेप्टिनेंट गवर्नर आमने-सामने आ गयें हैं।
गुरूवार को लेप्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी ने मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसके तहत नारायणसामी ने आधिकारिक कामकाज के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। बेदी ने गुरुवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'पुडुचेरी को यदि प्रगतिशील केंद्र शासित प्रदेश रहना है तो संचार में पीछे नहीं हो सकते।'
दरअसल मुख्यमंत्री ने एक 31 दिसंबर 2016 को एक सर्कुलर जारी कर यह आदेश जारी किया था कि कामकाज के दौरान अधिकारी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इसके रोक के लिये दलील ये दी गई कि वॉट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मिडिया की वजह से आधिकारिक डाटा लीक होने का खतरा रहता है।
If Puducherry has to be a progressive UT it cannot be retrograde in communications. Hence @CM_Puducherry's order stands cancelled:@PMOIndia pic.twitter.com/26RzCcuJIM
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) January 5, 2017
अभी कुछ दिनों पहले ही पुडुचेरी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी को अधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप में अश्लील विडियो भेजने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था। बेदी के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी उस वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़े थे। इस वीडियो को लेकर किरण बेदी ने भी काफी नाराज़गी ज़ाहिर की थी।