/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/17/rahul-gandhi-meets-fisherman-82.jpg)
राहुल गांधी मछुआरों से मिले( Photo Credit : न्यूज नेशन)
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए सभी सियासी दलों ने अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बुधवार को पुडुचेरी पहुंचे. राहुल गांधी ने पुडुचेरी पहुंचकर वहां के मछुआरों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की. राहुल गांधी ने मछुआरों से भी कृषि कानूनों पर बातचीत की और वहां पर मौजूद मीडिया से बातचीत में बताया कि आप सोच रहे होंगे कि राहुल गांधी मछुआरों से किसानों के कानून के बारे में बातचीत क्यों कर रहे हैं. तो राहुल गांधी ने आगे बताया कि मैंने सोचा कि मैं आपको बता दूं कि मैं मछुआरों को भी किसान ही मानता हूं. उन्होंने कहा कि मैं मछुआरों को समुद्र का किसान मानता हूं.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि सरकार ने जो तीन कृषि कानून पारित किए हैं वो किसानों के लिए हितकर नहीं है. सरकार ने ये कृषि बिल किसानों के खिलाफ लागू किए है. किसान इस देश की रीढ़ हैं अगर उनके खिलाफ ये कानून वापस नहीं लिया गया तो वो कहीं के नहीं रहेंगे. राहुल गांधी ने मछुआरों को संबोधित करते हुए उन्हें समुद्र का किसान बताया. राहुल ने आगे कहा कि मछुआरों के लिए अलग से मंत्रालय भी होना चाहिए, ताकि उनकी समस्याओं का भी समाधान किया जा सके. राहुल गांधी ने मछुआरों के लिए भी इंश्योरेंस, पेंशन और जरूरी सुविधाओं के देने की मांग की.
Govt passed 3 Bills against farmers, the backbone of a nation. You must be wondering why am I talking about farmers at meeting of fishermen. I consider you as farmers of sea. If farmers of land can have ministry in Delhi, why is that farmers of sea don't have the same: R Gandhi https://t.co/S8mPZUgsCFpic.twitter.com/yWWfhOjTS1
— ANI (@ANI) February 17, 2021
मछुआरों को बताया समंदर का किसान
राहुल गांधी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए ये नए कृषि कानून सिर्फ किसानों पर ही नहीं लागू हैं ये नए कानून आप जैसे लोगों को मछुआरों और अन्य लोगों के लिए भी हानिकारक हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि आप भी देश के समंदर वाले किसान हो, जो देशवासियों के लिए काम कर रहे हो. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं कि समंदर की ताकत मछुआरों के पास रहे, ना कि सिर्फ एक-दो लोगों के पास रहे.
HIGHLIGHTS
- पुडुचेरी दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी
- राहुल गांधी ने मछुआरों से की मुलाकात
- मछुआरों को बताया समंदर का किसान
Source : News Nation Bureau