Public Holidays in October 2019: अक्‍टूबर में पड़ रहीं छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट यहां देखें

अगले महीने यानी अक्‍टूबर से त्‍योहारों का सीजन शुरू हो रहा है. 31 दिन के अक्‍टूबर महीने में कुल 15 दिन अवकाश है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Public Holidays in October 2019: अक्‍टूबर में पड़ रहीं छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट यहां देखें

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

अगले महीने यानी अक्‍टूबर (October) से त्‍योहारों का सीजन (Season of Festivals) शुरू हो रहा है. 31 दिन के इस महीने में कुल 15 दिन अवकाश (Public Holidays in October 2019)  है. यानी स्‍कूलों में छात्र--छात्राओं की बल्‍ले-बल्‍ले. अगर आप नौकरी पेशा हैं तो आपको भी मन मारने की जरूरत नहीं. आपके लिए भी यह महीना बंपर छुट्टियां लेकर आने वाला है. यानी आप अगर इन छुट्टियों का फायदा उठाना चाहते हैं तो अभी से टूर की प्‍लॉनिंग कर लें. कहीं ऐसा न हो आपको ट्रेन (Train) में सीट नहीं मिले और तत्‍काल के लिए आपको अपनी जेब खाली करनी पड़े.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे (Indian Railway) ने किया ये खास इंतजाम, अब हर यात्री जा सकेंगे अपने घर

महीने की शुरुआत में ही 2 अक्‍टूबर (October) यानी बुधवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में राष्‍ट्रीय अवकाश (National Holiday) है. यानी इस दिन सभी दफ्तरों में छुट्टी. 5 अक्‍टूबर (October) शनिवार को महासप्‍तमी है और इस दिन ओडिशा, त्रिपुरा, सिक्‍किम और पश्‍चिम बंगाल में राजकीय अवकाश है. अगले दिन 6 अक्‍टूबर (October) रविवार को वैसे तो साप्‍ताहिक अवकाश है. इस दिन कई राज्‍यों में राजकीय छुट्टी है.

यह भी पढ़ेंः प्याज (Onion) के चक्कर में गिर चुकी हैं 2 सरकारें, अब किसकी बारी

सोमवार 7 अक्‍टूबर (October) को महानवमी है और इस दिन भी कई राज्‍यों में राजकीय अवकाश है. 8 अक्‍टूबर (October) को विजया दशमी है और इस दिन सार्वजनिक अवकाश है.

यह भी पढ़ेंः छठ पूजाः यूपी-बिहार के यात्रियों के लिए एक अच्‍छी और एक बुरी खबर, ट्रेनें फुल पर ऐसे मिलेगा कन्‍फर्म टिकट

अगर अन्‍य सार्वजनिक अवकाशों की बात करें तो रविवार 27 अक्‍टूबर (October) को दीवाली की छुट्टी है. इस महीने कई छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं ऐसे में कर्मचारियों को नुकसान होगा. अन्‍य छुट्टियों के बारे में देखें टेबल..

डेट दिन त्‍योहार राज्‍य
2 अक्टूबर बुधवार महात्मा गांधी जयंती राष्ट्रीय अवकाश
5 अक्टूबर शनिवार महासप्तमी
OR, SK, TR & WB
6 अक्टूबर रविवार महाष्टमी
AP, JH, MN, OR, RJ,
SK, TG, TR & WB
7 अक्टूबर सोमवार महानवमी
AR, AS, BR, JH, KA,
KL, ML, NL, OR, PY,
SK, TN, TR, UP &
WB
8 अक्टूबर मंगलवार विजय दशमी
सभी राज्य सिवाय MN & PY
13 अक्टूबर रविवार लक्ष्मी पूजा OR, TR & WB
13 अक्टूबर रविवार महर्षि वाल्मीकि जयंती
CH, DL, HP, HR, KA,
MP & PB
15 अक्टूबर मंगलवार श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश गुरपुरब PB
19 अक्टूबर शनिवार ल्हाबब ड्यूंचन SK
26 अक्टूबर शनिवार दिवाली / दीपावली
AP, GA, KA, KL, PY,
TG & TN
27 अक्टूबर रविवार दिवाली
सभी राज्य सिवाय AP, GA, KA,
KL, PY, TN & TG
28 अक्टूबर सोमवार दिवाली / दीपावली छुट्टियां
DD, HR, KA, MH, PB,
RJ, UK & UP
29 अक्टूबर मंगलवार विक्रम संवत नया साल GJ
29 अक्टूबर मंगलवार भाई दूज
GJ, RJ, SK, UK &
UP
31 अक्टूबर गुरूवार वल्लभ भाई पटेल जयंती GJ

HIGHLIGHTS

  • 2 अक्टूबर, बुधवार : गांधी जयंती, 6 अक्टूबर, रविवार : दुर्गाष्टमी
  • 8 अक्टूबर, मंगलवार : दुर्गापूजा, दशहरा, 28 अक्टूबर, सोमवार : दिवाली
  • 29 अक्टूबर, मंगलवार : भाईदूज

Source : दृगराज मद्धेशिया

Diwali 2019 October Holiday 2019 Dashahara Public Holiday 2019
      
Advertisment