/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/06/army-43.jpg)
Indian Army (फोटो-ANI)
अक्सर कश्मीरी और भारतीय सेना का नाम याद आने पर पर हमारे आंखों के सामने दोनों की बीच हुए विरोध प्रदर्शन की खबरें तैरने लगती है. ऐसे में जम्मू और कश्मीर से आई ये खबर आपको थोड़ा सुकून दे सकती है. यहां सेना द्वारा 'ऑपरेशन सद्धभावना' चलाया जा रहा है जिसके तहत जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर के सरकारी स्कूलों में कई जरूरत की चीजें उपलब्ध कराया गया. सांबा स्थित सरकारी माध्यम स्कूल बारी खाड़ बिल्डिंग सहित एक पानी की टंकी, पीने के पानी का कूलर, 25 बेंच-डेस्क और 4 कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया है.
Samba: #Visuals from Government Middle School, Bari Khad which has been provided with a building, a water tank, drinking water cooler, 25 bench-desk & 4 computers by Indian Army under 'Operation Sadhbhavana'. #JammuAndKashmir (05.03.2019) pic.twitter.com/iub1T3lHY3
— ANI (@ANI) March 5, 2019
बता दें कि कश्मीर में कई साल से भारतीय सेना 'ऑपरेशन सदभावना' नामक एक अभियान चला रही है. इसके अंतर्गत सेना में युवाओं की भर्ती के साथ ही, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशिक्षण के भी कार्यक्रम चलाए जाते हैं. 'ऑपरेशन सद्भावना' जम्मू-कश्मीर की अवाम और सेना के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में एक पुल का काम कर रहा है.