केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला।
गुस्साए छात्रों ने बुलंदशहर में जीटी रोड को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। साथ ही इस योजना को वापस लेने की मांग भी की।
नाकाबंदी हटाने के लिए प्रदर्शनकारियों को मनाने में जिलाधिकारी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रदर्शनकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।
गोंडा से भी विरोध प्रदर्शन की घटना सामने आए। यहां छात्रों ने हाथ में तख्तियां लिए अग्निपथ योजना के खिलाफ नारेबाजी की।
इसी तरह उन्नाव में भी छात्रों और बेरोजगार युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया और कहा कि भारतीय सेना में युवाओं की भर्ती शॉर्ट टर्म के बजाय पारंपरिक तरीके से की जाए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS