सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले शाहीन बाग में मांगी गई दुआएं

सोमवार का दिन शाहीन बाग के लिए अहम है, क्योंकि सभी की निगाहें सुप्रीमकोर्ट (Supreme Court) के फैसले पर टिकी हुई हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले शाहीन बाग में मांगी गई दुआएं

सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा शाहीन बाग पर फैसला.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में सोमवार को लगातार 65वें दिन प्रदर्शन (Anti CAA Protest) जारी है. सोमवार का दिन शाहीन बाग के लिए अहम है, क्योंकि सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले पर टिकी हुई हैं. शाहीन बाग में जिस सड़क पर प्रदर्शन हो रहा है, उसे खाली कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं (Writ Petition) दायर की गई हैं. याचिकाओं में विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए केंद्र सरकार और संबंधित जिम्मेदारों को निर्देश दिए जाने की मांग की गई है. इसके पहले 10 फरवरी को भी इन याचिकाओं पर सुनवाई हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने सरकार और पुलिस को प्रदर्शन को लेकर नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एलिगेंट विला सोसाइटी की बिल्डिंग में लगी आग

सुप्रीम कोर्ट ने की थी कड़ी टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि प्रदर्शन लंबे वक्त से जारी है, इसके लिए आम रास्ते को अनिश्चितकाल के लिए कैसे बंद कर सकते हैं. लोगों को आंदोलन करने का अधिकार है, लेकिन इससे किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए. कोर्ट ने कहा था कि प्रदर्शन निर्धारित स्थान पर ही किया जाना चाहिए. इस मामले में दूसरे पक्ष को सुनना भी जरूरी है. इसलिए तुरंत कोई आदेश जारी नहीं करेंगे. कोर्ट ने इस मामले में भी केंद्र और दिल्ली सरकार के साथ दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था.

यह भी पढ़ेंः जामिया के घायल छात्र ने 2 करोड़ का मुआवजा मांगा, केंद्र, दिल्‍ली पुलिस व दिल्‍ली सरकार को नोटिस जारी

सोमवार सुबह महिलाओं ने मांगी दुआ
आज शाहीन बाग में सुनवाई को लेकर सुबह प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने फैसले से पहले दुआएं मांगी और दुआओं में यही सुनाई दे रहा था कि हमारे हक में फैसला आए, हमसे हमारा हिंदुस्तान कोई न छीने, हमारे घर हमसे कोई ना छीने. साफ जाहिर है कि आज प्रदर्शन कर रही महिलाओं के लिए बहुत अहम दिन है. दुआएं मांगते वक्त वहां मौजूद सभी महिलाओं की आंखें नम हो गईं.

HIGHLIGHTS

  • 10 फरवरी को सभी याचिकाओं पर SC में सुनवाई हुई थी.
  • सुप्रीमकोर्ट आज सुनाएगा शाहीन बाग प्रदर्शन पर फैसला.
  • दुआओं में सुनाई दे रहा था कि हमारे हक में फैसला आए.
prayers petition Supreme Court Shaheen Bagh
      
Advertisment