दिल्ली में ट्रैक्टर रैली में बवाल, रूट तोड़ ITO तक पहुंचे किसान, कई जगह पुलिस के साथ झड़प

कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च पर हिंसक हो गया है. राजपथ से परेड से पहले ही दिल्ली की सीमाओं पर किसानों ने बवाल शुरू कर दिया है.

कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च पर हिंसक हो गया है. राजपथ से परेड से पहले ही दिल्ली की सीमाओं पर किसानों ने बवाल शुरू कर दिया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
tractor march

दिल्ली में किसानों का बवाल, कई जगह झड़प, रूट तोड़ ITO तक पहुंचे किसान( Photo Credit : ANI)

कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च पर हिंसक हो गया है. राजपथ से परेड से पहले ही दिल्ली की सीमाओं पर किसानों ने बवाल शुरू कर दिया है. टाइम से पहले ही ट्रैक्टर यात्रा शुरू वादाखिलाफी करते हुए किसान दिल्ली के अंदर घुसने की कोशिश कर हैं. कई जगहों पर किसानों और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई तो कई जगह पर किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दिए हैं. बैरिकेडिंग के लिए लगाई गई बसों और गाड़ियों को भी किसानों ने तोड़ दिया है.

मुकरबा चौक पर पुलिस और किसानों ने झड़प

Advertisment

कई जगहों पर पुलिस ने बवाल मचा रहे किसानों को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया है. कई जगहों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. किसान हिंसा पर उतारू हो गए हैं. दिल्ली के मुकरबा चौक पर किसानों ने करीब 7 बस और पुलिस की गाड़ियां तोड़ दी हैं. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इसके अलावा किसानों ने 1 आंसू गैस गन भी छीन ली है. करनाल बाईपास पर ट्रैक्टर रैली कर रहे किसानों ने बैरिकेड तोड़कर दिल्ली में घुसने की कोशिश की है.

नांगलोई चौक पर किसानों ने विवाद पैदा किया

टिकरी बॉर्डर से निकले किसानों में रूट को लेकर नांगलोई चौक पर विवाद पैदा हो गया है. रूट दाहिने मुड़कर है, लेकिन किसान सीधे जाना चाहते हैं. फिलहाल टिकरी से चला काफिला नांगलोई चौक पर आ कर रुक गया है. कुछ युवा रिंग रोड पर जाने को लेकर अड़े हैं. प्रशासन और उनका ट्रैक्टर आमने सामने हैं. अम्बाला दिल्ली नेशनल हाईवे पर लगातार ट्रैक्टर और झंडे लगी हुई गाड़ियां दिल्ली की ओर बढ़ रही हैं. सिंघु बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची. जहां किसानों और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान बेकाबू

नोएडा मोड़ पर भी किसानों और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बन गई है. गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के लिए लगाई बस को पलटने की कोशिश की गई. जिन बसों को पलटने के लिए कई युवाओं की टोली ने कोशिश की, लेकिन इसी बीच बुजुर्ग किसान आ गए और बस पलटने से बच गई. गाज़ीपुर बॉर्डर से आगे बढ़ते किसानों ने दिल्ली पुलिस द्वारा की गई दूसरे लेयर की ब्रेकेडिंग भी तोड़ी दी है. दिल्ली में लगातार किसानों का काफिला आगे बढ़ रहा है. 

वहीं ट्रैक्टर पर बैठे युवा किसान तेज आवाज में डीजे, तेज रफ्तार में ट्रैक्टर को हाइवे पर दौड़ाते नजर आ रहे हैं. हालांकि ट्रैक्टर परेड को लेकर किसान संगठनों की तरफ से कुछ निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन फिलहाल इन निर्देशों का कोई खासा असर देखने को नहीं मिल रहा है. किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेताओं को उन्हें नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. 

farm-laws ट्रैक्टर रैली farmers-protest kisan-andolan
Advertisment