logo-image

बैठक के बाद बोले तोमर- MSP जारी रहेगी, सरकार शंका का करेगी समाधान

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 10वां दिन है. इस महीने में दो बार वार्ता विफल होने के बाद किसानों ने 8 दिसंबर को 'भारत बंद' का ऐलान किया है.

Updated on: 05 Dec 2020, 06:46 PM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 10वां दिन है. इस महीने में दो बार वार्ता विफल होने के बाद किसानों ने 8 दिसंबर को 'भारत बंद' का ऐलान किया है. हालांकि किसानों के मसले का समाधान करने के लिए सरकार भी प्रयासरत है. आज एक बार फिर किसानों के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री वार्ता करेंगे. माना जा रहा है कि सरकार ने गतिरोध खत्म करने के लिए उन प्रावधानों का संभावित हल तैयार कर लिया है, जिन पर किसानों को ऐतराज है. कहा जा रहा है कि सरकार किसानों को लिखित आश्वासन दे सकती है. 

calenderIcon 20:16 (IST)
shareIcon

यूपी दिल्ली बॉर्डर पर किसानों ने एक बार फिर एनएच-9 पर टेंट लगाने की कोशिश की. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर टेंट को हटवाया. इस दौरान पुलिस और किसानों के साथ तीखी नोकझोंक हुई. किसान खुले में ठंड से बचने और सोने के लिए टेंट लगा रहे थे.

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान नेताओं के साथ 5वें दौर की वार्ता हुई. हमने कहा है कि MSP जारी रहेगी, फिर भी शंका है तो सरकार समाधान करेगी. APMC में सरकार किसी भी स्टार पर हस्तक्षेप नहींं करेगी, ये राज्य सरकार का विषय है.

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच अगले दौर की बैठक 9 दिसंबर को होगी.

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

किसानों और सरकार के बीच वार्ता खत्म हो गई है. सोमवार को फिर अलगी बैठक हो सकती है.

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

विज्ञान भवन की बैठक में किसान नेता तख्ती लेकर बैठे. सोमवार को एक बार फिर बैठक हो सकती है.

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

सिंघु बॉर्डर पहुंचे सिंगर दिलजीत दोसांझ ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया. 


calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

विज्ञान भवन में मीटिंग के दौरान किसानों ने लंगर से खाना मंगवाया और नीचे फर्श पर बैठकर खाया.

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

केंद्र सरकार के साथ पांचवें दौर की बातचीत में मौजूद किसान नेताओं ने भोजन किया, जिसे वे कार्यक्रम स्थल तक ले गए थे. 


calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी किसानों का एक समूह जबकि वे दिल्ली की ओर आने के लिए बैरिकेड को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे.


calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

सूत्रों के मुताबिक, विज्ञान भवन में किसानों ने कनाडा की सरकार के विषय में बात की. किसानों ने कहा कि कनाडा में किसानों की समस्या पर चर्चा हो रही है, लेकिन हमारी सरकार न तो संसद में चर्चा करती है और न ही हमारी मांग मान रही है.

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

किसानों के आंदोलन पर राघव चड्ढा ने कहा कि रोजाना हम देख रहे हैं कि ये बैठक कर रहे हैं, इतनी सरल मांगे हैं तो रोज बैठक करने का क्या मतलब है. जिस प्रकार से आप रोज बैठक किए जा रहे हैं, उससे आपके नियत पर सवाल खड़ा होता है. अपनी नियत को साफ रखें और देश के किसानों की बात मानें.

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

विज्ञान भवन में 5वें दौर की वार्ता के दौरान किसान प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार से पिछली बैठक का एक बिंदुवार लिखित उत्तर देने को कहा, जिसके लिए सरकार ने सहमति व्यक्त की है.

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि किसानों का गलतफहमी में आंदोलन करना सही नहीं है, ये कानून किसानों के हित में हैं. जानबूझकर विपक्ष किसानों को भटका रहा है, सरकार बातचीत कर रही है और कोई न कोई मार्ग निकलेगा. 

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

विज्ञान भवन में सरकार के साथ जारी बैठक के बीच सिंघु बॉर्डर पर किसानों का हंगामा शुरू हो गया है. किसानों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की गई.

calenderIcon 14:04 (IST)
shareIcon

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी विज्ञान भवन पहुंच गए हैं.

calenderIcon 13:49 (IST)
shareIcon

किसान नेताओं की बस विज्ञान भवन पहुंच गई है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 2 बजे किसान नेताओं के साथ बैठक करेंगे.


calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का गजब तेवर देखने को मिला है. खाना, समान और समर्थन लेकर आये समाजवादी पार्टी के लोगों को किसानों ने वापस भेज दिया. समाजवादी पार्टी के लोगों ने अपनी गाड़ी पर लगे झंडे को पहले हटाया या कपड़े से ढक दिया. उसके बावजूद किसानों ने उनका कोई भी सामान वापस लेने से इनकार कर दिया.

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

कृषि कानूनों पर सरकार से बात करने के लिए किसान नेता रवाना हो गए हैं.

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

केंद्र सरकार को भी किसानों को विश्वास में लेकर कोई कानून बनाना चाहिए, लेकिन किसान आंदोलन के आड़ में खालिस्तान मूवमेंट, शाहीनबाग आदि देश विरोधी गैंग को अपना हित साधने में लगे हुए हैं- स्वामी चक्रपाणि 

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि देश के किसान अन्नदाता है, उनका लोकतांत्रिक मांग विचार रखने का अधिकार है.

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी और अमित शाह की क्लोज डोर मीटिंग अभी भी पीएम आवास पर चल रही है.

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

किसानों के आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर चल रही उच्चस्तरीय बैठक खत्म हो गई है.

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

आज केंद्र सरकार के साथ कृषि कानूनों पर होने वाली बैठक पर किसान संयुक्त मोर्चा के प्रधान रामपाल सिंह ने कहा कि आज आर-पार की लड़ाई करके आएंगे, रोज-रोज बैठक नहीं होगी. आज बैठक में कोई और बात नहीं होगी, कानूनों को रद्द करने के लिए ही बात होगी.

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

किसान आंदोलन पर उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी प्रधानमंत्री के आवास पर पहुंचे हैं.

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. सीआईएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. 

calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

किसानों से बैठक से पहले प्रधानमंत्री आवास पर हाई लेवल मीटिंग हो रही है. अमित शाह, राजनाथ सिंह, नरेंद्र  तोमर पीएम आवास पहुंचे हैं.

calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू  यूपी-दिल्ली बॉर्डर किसानों के बीच पहुंचे हैं. अजय कुमार लल्लू ने किसानों के साथ बैठकर हवन पूजन किया.

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

किसानों के साथ बातचीत से पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं आशावान हूं कि निश्चित रूप से किसान सकारात्मक दिशा में सोचेंगे और आंदोलन का रास्ता छोड़ेंगे.

calenderIcon 09:43 (IST)
shareIcon

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार बार-बार तारीख दे रही है, सभी संगठनों ने एकमत से फैसला लिया है कि आज बातचीत का आखिरी दिन है.

calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

किसान के हाथ का उगा अनाज तो सब खाते ही हैं, लेकिन मोहाली से आए किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर परांठो का ऐसा लंगर लगाया है कि बड़े बड़े लंगरों के स्टाल के बाद भी 26 तारीख से आज तक यहां भारी भीड़ लगती है. दोनों टाइम के इस लंगर में सारे किसान ही अलग अलग जगह से चीजों का इंतजाम करके लंगर लगा रहे हैं.

calenderIcon 09:15 (IST)
shareIcon

 गाजियाबाद में एनएच-9 यूपी दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के चल रहे प्रदर्शन के चलते एलिवेटेड रोड को बंद किया गया है. 

calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

सरकार के साथ होने वाली बैठक से पहले नेता कुलदीप सिंह बजिदपुर ने साफ कहा है कि कानून रदद् करने से कम पर आंदोलन खत्म नहीं होगा.

calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

ठंड लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन किसानों का जोश ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर किसान अभी भी डटे हुए हैं. यहां पर किसानों ने अब नई मांग करनी शुरू कर दी है. किसानों का कहना है कि अब बातचीत सीधे प्रधानमंत्री जी से होनी चाहिए.

calenderIcon 07:29 (IST)
shareIcon

किसानों और सरकार के बीच आज पांचवें दौर की बातचीत होने जा रही है.


calenderIcon 07:27 (IST)
shareIcon

दिल्ली में सिंघु-टिकरी बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान 10 दिनों से डटे हुए हैं.

calenderIcon 07:20 (IST)
shareIcon

आज पटना में कृषि कानूनों के खिलाफ राजद पार्टी प्रदर्शन करेगी.