‘भारत विरोधी प्रचार और खालिस्तान एजेंडे के लिए उकसाया जाता है भारतीय श्रद्धालुओं को’

ये धार्मिक कार्यक्रम पाकिस्तान के विस्थापित ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड की ओर से आयोजित किये जाते हैं

ये धार्मिक कार्यक्रम पाकिस्तान के विस्थापित ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड की ओर से आयोजित किये जाते हैं

author-image
Ravindra Singh
New Update
करतारपुर कॉरिडोर को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए भारत  500 करोड़ रुपये खर्च करेगा

करतारपुर (फाइल)

भारत ने पाकिस्तान को इस बात से अवगत कराया है कि वर्ष में चार बार पाक जाने वाले सिख तीर्थयात्रियों को नियमित रूप से भारत विरोधी प्रचार और खालिस्तान एजेंडे के लिए उकसाया जाता है. पाकिस्तान को सौंपे डोजियर में भारत ने कहा है कि वहां के एक संघीय मंत्री ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के मारे गए आतंकवादी बुरहान वानी की तारीफ की और सिख श्रद्धालुओं को अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सरकार सिखों और कश्मीरियों के साथ ‘गुलाम’ की तरह व्यवहार करती है. 

Advertisment

डोजियर में कहा गया है कि ‘धार्मिक स्थानों पर जाने वाले 1974 के द्विपक्षीय प्रोटोकॉल’ के तहत भारतीय सिख जत्था वर्ष में चार बार पाकिस्तान के गुरूद्वारों की यात्रा करता है. पक्षीय व्यवस्था के उद्देश्यों के विपरीत एवं यात्रा की भावना के खिलाफ सिख श्रद्धालुओं को लगातार भारत विरोधी प्रचार और खालिस्तान एजेंडे के लिए उकसाया जाता है. इसमें कहा गया है, ‘दुर्भाग्य से, धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान इस तरह का दुष्प्रचार किया जाता है. ये धार्मिक कार्यक्रम पाकिस्तान के विस्थापित ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड की ओर से आयोजित किये जाते हैं और धार्मिक प्रवचन पर ध्यान केंद्रित करने की बजाय इसका इस्तेमाल खालिस्तान के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है.’

यह भी पढ़ें-केरल में खुला अनोखा 'Robot Waiters' वाला रेस्तरां, जानिए क्या हैं खूबियां

समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया को प्राप्त इस डोजियर में हाल के वर्षों में जत्थों के पाकिस्तान दौरे के दौरान भारत विरोधी प्रचार के बारे में भी जानकारी दी गयी है. भारत सरकार के इस डोजियर में कहा गया है कि 2016 में, गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के दौरान पाकिस्तान के धार्मिक मामलों और सद्भाव के संघीय मंत्री सरदार स्लोहम्मद यूसुफ ने गुरुद्वारा ननकाना साहिब में मुख्य समारोह में अपने संबोधन में, बुरहान वानी की तारीफ की और आरोप लगाया कि सिखों और किश्मीरियों के साथ भारत की सरकार ‘‘गुलामों’’ की तरह पेश आती है. करतारपुर साहिब कोरिडोर पर बाघा में संपन्न हालिया बैठक में यह डोजियर पाकिस्तान को सौंपा गया.

यह भी पढ़ें-स्कूली बच्चे पार्क में कर रहे थे किसिंग, सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गया ये सांसद

HIGHLIGHTS

  • भारतीय तीर्थयात्रियों को भड़काते हैं पाकिस्तानी
  • खालिस्तानी आतंक को बढ़ावा देने की बात करता पाक
  • धार्मिक स्थानों पर भारत का दुष्प्रचार किया जाता है
Indian Pilgrims Promotion of Khalistan Anti India Agenda Pakistan Terror Organization sikh pilgrims
Advertisment