लोकसभा चुनाव 2009 में 25 लाख से ज्यादा खर्च करने के मामले में पूर्व बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में होगी।
दरअसल सिद्धू के खिलाफ मामला यह है कि नियम के मुताबिक लोकसभा चुनाव में 25 लाख से ज्यादा खर्च नहीं कर सकते हैं लेकिन उस चुनाव में उनके खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार ओम प्रकाश सोनी ने आरोप लगाया था कि उन्होंने ज्यादा पैसे खर्च किए।
ओम प्रकाश ने 29 जून 2009 को हाईकोर्ट में सिद्धू के खिलाफ नियमों के पालन न करने के मामले में एक याचिका दायर किया था। याचिका में कहा था कि उन्होंने 25 लाख रुपये से ज्यादा चुनावी अभियान में खर्च किए हैं। कोर्ट ने याचिका को स्विकार कर लिया था।
जिसके बाद सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और हरियाणा हाईकोर्ट के 2010 के फैसले को चुनौती दी थी। जिसके बाद कोर्ट ने सिद्धू की याचिका पर अपना फैसला सुनाया।
Source : News Nation Bureau