प्रियंका गांधी ने कहा- सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों को कांग्रेस ने दिए सहायता राशि

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हत्याकांड के पीड़ित आदिवासी परिवारों को उनकी पार्टी की ओर से सहायता राशि के चेक प्रदान कर दिए गए हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हत्याकांड के पीड़ित आदिवासी परिवारों को उनकी पार्टी की ओर से सहायता राशि के चेक प्रदान कर दिए गए हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
प्रियंका गांधी ने कहा- सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों को कांग्रेस ने दिए सहायता राशि

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हत्याकांड के पीड़ित आदिवासी परिवारों को उनकी पार्टी की ओर से सहायता राशि के चेक प्रदान कर दिए गए हैं. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'सोनभद्र में नरसंहार के बाद मेरी कोशिश थी कि वहां के लोगों की आवाज सुनी जाये. उन्हें एहसास हो कि वो अकेले नहीं हैं, लोग उनके साथ हैं.'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'मैंने मिलकर उनका दुःख बांटने की कोशिश की और आर्थिक मदद की भी घोषणा की. आज कांग्रेस के नेताओं ने उम्भा गांव जाकर आर्थिक सहायता के चेक पीड़ितों को दिए.'

गौरतलब है कि हत्याकांड के बाद प्रियंका को सोनभद्र जाने से प्रशासन ने रोक दिया था. वह पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहीं थी. प्रियंका प्रशासन के इस कदम के विरोध में धरने पर बैठ गईं.

इसे भी पढ़ें:मुंबई: महालक्ष्मी एक्सप्रेस के सभी यात्री बचाए गए, अभी भी फंसी है ट्रेन

बाद में पीड़ित परिवारों के कई सदस्यों ने चुनार गेस्ट हाउस पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इसी दौरान प्रियंका ने पार्टी की तरफ से इन परिवारों की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी.
गत 17 जुलाई को सोनभद्र में जमीन विवाद में एक ग्राम प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर गोलीबारी की जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

sonebhadra massacre rahul gandhi congress sonebhadra priyanka-gandhi
Advertisment