logo-image

प्रियंका शनिवार को प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगी

प्रियंका शनिवार को प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगी

Updated on: 22 Oct 2021, 03:45 PM

लखनऊ:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को बाराबंकी से तीन प्रतिज्ञा यात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।

यात्राएं 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक निकाली जाएंगी।

कांग्रेस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रतिज्ञा यात्रा बाराबंकी से शुरू होगी और लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर और जालौन होते हुए झांसी में समाप्त होगी।

इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में यात्रा सहारनपुर से शुरू होकर मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, हाथरस, आगरा और मथुरा होते हुए चलेगी।

अवध क्षेत्र में यात्रा वाराणसी से शुरू होकर चंदौली, सोनभद्र, मिजार्पुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और अमेठी होते हुए रायबरेली पर समाप्त होगी।

इन प्रतिज्ञा यात्राओं के दौरान प्रियंका कई सभाएं करेंगी।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका यात्रा के दौरान शिक्षा और नौकरियों में महिलाओं के आरक्षण, महिलाओं के लिए मुफ्त शिक्षा, किसानों की कर्जमाफी और बिजली दरों में छूट जैसी घोषणाएं कर सकती हैं।

वह पहले घोषणा कर चुकी हैं कि कांग्रेस राज्य में महिलाओं को कुल चुनावी टिकट का 40 प्रतिशत देगी।

इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को मोबाइल फोन और स्कूटी देने का भी वादा किया है।

कांग्रेस की भी महिला मतदाताओं पर विशेष नजर है और वह जाति आधारित राजनीति को बेअसर करने के लिए प्रयास कर रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.