logo-image

प्रियंका गांधी वाड्रा ने खाली किया सरकारी बंगला, लोधी रोड से गुरुग्राम हुईं शिफ्ट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने दिल्ली के लोधी रोड स्थित सरकारी बंगला खाली कर दिया है. गुरुवार को प्रियंका यहां से गुरुग्राम शिफ्ट हो गईं.

Updated on: 30 Jul 2020, 05:42 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने लोधी रोड स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है. वह यहां गुरुग्राम के सेक्टर-43 डीएलएफ अरालियाज (Aralias) सोसाइटी स्थित फ्लैट में शिफ्ट हो गईं. प्रियंका वाड्रा एसपीजी सुरक्षा मिलने के बाद से यहां रह रही थीं. अरालियाज को एनसीआर की सुरक्षा की दृष्टि से सबसे पुख्ता सोसाइटी माना जाता है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Political crisis LIVE: सीएम गहलोत के नेतृत्व में शुरू हुई विधायक दल की बैठक

शहरी विकास मंत्रालय ने प्रियंका गांधी को मिली एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के बाद उनको लोदी रोड स्थित बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया था. इसके बाद उन्होंने बंगले को खाली करने का निर्णय लिया था. प्रियंका दिल्ली में ही परिवार के साथ रहेंगी, लेकिन जो आवास उन्होंने चुना है, उसमें मरम्मत कार्य चल रहा है, जो करीब 2 माह तक चलेगा. ऐसे में वह पति रॉबर्ट वाड्रा और बच्चों के साथ 2-3 माह तक गुरुग्राम की इस सोसाइटी में ही रहेंगी.

यह भी पढ़ेंः कुछ छूट के साथ तमिलनाडु में 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन

केंद्र सरकार ने हटाई एसपीजी सुरक्षा
प्रियंका को एसपीजी सुरक्षा के चलते 1997 से नई दिल्ली इलाके में लोदी एस्टेट का 35 नंबर सरकारी बंगला अलॉट किया गया था. केंद्र सरकार ने उनकी एसपीजी सुरक्षा हटाकर जेड प्लस कर दी. इसके बाद, केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने 1 जुलाई को नोटिस जारी कर 31 जुलाई तक सरकारी घर खाली करने का नोटिस दिया था. प्रियंका को यह बंगला खाली करना होगा.

सूत्रों का कहना है कि प्रियंका का कुछ सामान भी शिफ्ट किया जा चुका है. सेक्टर-42 स्थित इस सोसाइटी को काफी पॉश माना जाता है. इस सोसाइटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मौजूद हैं. किसी व्यक्ति के अंदर जाने से पहले रेजिडेंट एक मैसेज विजिटर के पास भेजेगा. उस मैसेज से पास कोड जेनरेट होगा. उससे ओटीपी मिलेगा. उस ओटीपी को एंटर करने के बाद अंदर जाने दिया जाता है.