Advertisment

प्रियंका गांधी के रोडशो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के वेश में घूम रहे थे जेबकतरे! 50 लोगों के मोबाइल फोन और पर्स चोरी

प्रियंका गांधी के इस रोडशो का पार्टी को कई फायदा मिले या न मिले, लेकिन इस रोडशो में जेबकतरों को जबरदस्त मुनाफा हुआ है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
प्रियंका गांधी के रोडशो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के वेश में घूम रहे थे जेबकतरे! 50 लोगों के मोबाइल फोन और पर्स चोरी

image: congress/twitter

Advertisment

पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बड़े ही जबरदस्त से राजनीति में वापसी की. लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को देखते हुए प्रियंका गांधी ने अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ लखनऊ में सोमवार को रोडशो किया था. प्रियंका गांधी पर टिके इस रोडशो में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यरकर्ता और समर्थक इकट्ठा हुए थे. लोगों की भीड़ का आलम यह था कि प्रियंका गांधी के काफिले को एयरपोर्ट से लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस के बीच 15 किलोमीटर की दूरी को तय करने में 6 घंटे का समय लग गया. प्रियंका गांधी के इस रोडशो का पार्टी को कई फायदा मिले या न मिले, लेकिन इस रोडशो में जेबकतरों को जबरदस्त मुनाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: देसी छोरे के प्यार में लट्टू हुई विदेशी लड़की, 7 फेरे लेने के लिए परिवार सहित पार किया हिंद महासागर

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के रोडशो में पॉकेटमारों ने जमकर जेबें काटी गईं. रोडशो के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक कथित मोबाइल चोर को पकड़ा था, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था. लेकिन जांच में पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति के पास से चोरी का कोई मोबाइल फोन नहीं मिला, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया. पार्टी के एक कार्यकर्ता ने पुलिस को बताया कि जेबकतरों ने रोडशो में करीब 50 लोगों के मोबाइल फोन और पर्स चोरी किए हैं.

ये भी पढ़ें- जमीन घोटाला: दूसरे दिन की पूछताछ के लिए ED ऑफिस पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुईं मॉरीन वाड्रा

इस पूरे मामले पर आधिकारिक मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज होने के बाद यूपी पुलिस की साइबर सेल रोडशो में चोरी की इन वारदातों की जांच में जुट गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेबकतरों ने रोडशो के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ ही शहर के असिस्टेंट मजिस्ट्रेट और कांग्रेस प्रवक्ता जीशान हैदर का भी मोबाइल फोन उड़ा दिया.

Source : Sunil Chaurasia

Lucknow pickpockets in priyanka gandhi vadra roadshow rahul gandhi congress priyanka gandhi vadra roadshow in lucknow priyanka gandhi vadra roadshow Uttar Pradesh priyanka-gandhi-vadra priyanka-gandhi congress roadshow
Advertisment
Advertisment
Advertisment