/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/04/priyanka-gandhi-38.jpg)
प्रियंका गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोटा में बच्चों की मौत को लेकर राजनीति तेज हो गई है. मायावती ने प्रियंका गांधी पर वार करते हुए कहा था कि वो राजस्थान के कोटा में क्यों नहीं जा रही हैं पीड़ितों से मिलने. मायावती के इस वार पर अब प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि आप क्यों नहीं गई? आपको जाना चाहिए था.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ( priyanka gandhi)ने कहा, 'उनको निकलना चाहिए, उन्हें पीड़ितों से मिलने जाना चाहिए.'
Priyanka Gandhi Vadra on Kota issue: I have taken details of the issue and a Congress team has gone there to get more information on the matter. https://t.co/Nh1UokT8JR
— ANI (@ANI) January 4, 2020
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने इस मुद्दे को लेकर विस्तृत जानकारी मांगी है. कांग्रेस की एक टीम वहां गई हैं.
और पढ़ें:अमित शाह कल देंगे 30 हजार कार्यकर्ताओं को 'बूथ जीतो-चुनाव जीतो' का टिप्स
एक दिन पहले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, 'कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से मांओं का गोद उजड़ना अति-दुःखद और दर्दनाक है. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत खुद और उनकी सरकार इसके प्रति अब भी उदासीन, असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निन्दनीय.'
इसे भी पढ़ें:मासूम बच्चों की मौत को लेकर सचिन पायलट ने CM गहलोत पर किया वार, 'जिम्मेदारी से नहीं बच सकते'
इसके साथ ही मायावती ने प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना कहा, 'कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और खासकर महिला महासचिव की इस मामले में चुप्पी साधे रखना बेहद दुःखद है. अच्छा होता कि वो यूपी की तरह उन गरीब पीड़ित मांओं से भी जाकर मिलतीं, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही के कारण उजड़ गई हैं.'
Source : News Nation Bureau