कौन है भयंकर मंदी का जिम्मेदार, प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर वार

इससे पहले प्रियंका गांधी ने जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेताओं को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा था.

इससे पहले प्रियंका गांधी ने जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेताओं को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा था.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
कौन है भयंकर मंदी का जिम्मेदार, प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर वार

फाइल फोटो

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने मोदी सरकार में अर्थव्यस्था में सुस्ती को लेकर सवाल उठाया है. सोमवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'सरकार की घोर चुप्पी खतरनाक है. कम्पनियों का काम चौपट है. लोगों को काम से निकाला जा रहा है, बीजेपी सरकार मौन है. आखिर देश में इस भयंकर मंदी का जिम्मेदार कौन है?

Advertisment

यह भी पढ़ें:  POK पर राजनाथ के बयान से बौखलाया पाकिस्‍तान, जानें क्‍या बोले पाक के विदेश मंत्री

यह भी पढ़ें: दिल्ली पर गहराया बाढ़ का खतरा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

इससे पहले प्रियंका गांधी ने जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेताओं को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा था.

उन्होंने अपने दो सिलसिलेवार ट्वीट में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किए गए नेताओं पर तिखे सवाल किए हैं. उन्होंने कहा, आखिर आपने किस आधार पर कांग्रेस नेताओं को जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किया. क्या मीडिया से बात करना अपराध है? उन्होंने कहा, संविधान का सम्मान करने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री (महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला) को भी गिरफ्तार किए 15 दिन बीत चुके हैं.

jammu-kashmir congress Modi Government priyanka-gandhi PM Narendra Modi
Advertisment