logo-image

रॉबर्ट वाड्रा के साथ रणथंभौर पहुंची प्रियंका गांधी

रॉबर्ट वाड्रा के साथ रणथंभौर पहुंची प्रियंका गांधी

Updated on: 11 Jan 2022, 05:10 PM

जयपुर:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार सुबह सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचीं, जहां से वह सक्रिय रूप से यूपी विधानसभा चुनाव के लिए ऑनलाइन प्रचार कर रही हैं।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बेरोजगारी के नाम पर युवाओं से कथित झूठे वादे करने को लेकर योगी सरकार पर हमला भी बोला।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में एक नया राजनीतिक चरण शुरू कर रही है, जिसमें महिलाओं, किसानों और युवाओं पर ध्यान दिया जाएगा।

प्रियंका अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ सुबह 10.30 बजे सड़क मार्ग से आईं, जबकि उनके दो बच्चे एक दिन पहले सोमवार को रणथंभौर पहुंचे थे। वे यहां होटल शेरबाग में ठहरे हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि प्रियंका का जन्मदिन 12 जनवरी को है और वह अपना जन्मदिन परिवार के साथ रणथंभौर में मनाएंगी।

वह रणथंभौर अभयारण्य में टाइगर सफारी भी करेंगी। होटल प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है।

इससे पहले वह 28 नवंबर को रणथंभौर गई थीं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.