logo-image

उन्नाव रेप केस पर बोलीं प्रियंका, BJP किसका इंतजार कर रही हैं? कुलदीप को पार्टी से क्यों नहीं निकाला

इधर इस घटना को लेकर बीजेपी सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है. अखिलेश यादव, राहुल गांधी के बाद अब प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

Updated on: 29 Jul 2019, 08:02 PM

highlights

  • उन्नाव रेप केस मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर किया वार.
  • बीजेपी ने अभी तक कुलदीप सिंह सेंगर को क्यों नहीं निकाला
  • सड़क हादसे में उन्नाव रेप पीड़िता गंभीर रूप से जख्मी, मां चाची की मौत

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित गुरबख्श गंज इलाके में रविवार को उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की गाड़ी और ट्रक की भिड़ंत होने पर उसकी चाची, मौसी और ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं पीड़िता और उसके वकील की स्थिति गंभीर है. दोनों का इलाज चल रहा है. इधर इस घटना को लेकर बीजेपी सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है. अखिलेश यादव, राहुल गांधी के बाद अब प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्नाव गैंगरेप आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुख्यमंत्री योगी के साथ तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'बीजेपी किसका इंतजार कर रही है? उन्नाव रेप केस की ताजा एफआईआर में उनका नाम होने के बावजूद इस शख्स (कुलदीप सिंह सेंगर) को उनकी पार्टी से क्यों नहीं निकाला गया?'

इससे पहले भी प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके सरकार से कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ सड़कदुर्घटना का हादसा चौंकाने वाला है. इसके साथ ही प्रियंका ने पूछा, 'इस केस में चल रही सीबीआई जांच कहां तक पहुंची? आरोपी विधायक अभी तक भाजपा में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों? इन सवालों के जवाब बिना क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है.'

इधर, उन्नाव रेप केस पीड़िता के सड़क हादसे के मामले में बीजेपी के विधायक और रेप के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. रेप पीड़िता के चाचा की तहरीर पर कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) समेत 10 नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302, 307 और 120 B का मुकदमा रायबरेली के गुरुबख्श गंज थाने में दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें:लोकसभा में मेडिकल कमिशन बिल पास, MBBS पास करने के बाद देना होगा एग्जिट टेस्ट

बता दें कि रायबरेली में रविवार को एक बेकाबू ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता युवती, उसके रिश्तेदार और वकील बैठे हुए थे. इस घटना में पीड़िता की मां, चाची और ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि जबकि पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए. रेप के मामले के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को पिछले साल 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. वो अभी जेल मे ही बंद है.