कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गोरखपुर में एक बड़ी जनसभा करने से पहले किसानों के मसले पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।
प्रियंका गांधी ने गुरुवार को कहा, किसान मेहनत कर फसल तैयार करे तो फसल का दाम नहीं। किसान फसल उगाने की तैयारी करे, तो खाद नहीं। खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के 2 किसानों की मौत हो चुकी है। लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा है। इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया है।
इससे पहले बुधवार को प्रियंका गांधी ने पार्टी महासचिवों की एक हाईलेवल बैठक बुलाई थी। करीब ढाई घण्टे चली इस बैठक में यूपी चुनाव के मद्देनजर महासचिवों की एक टीम बनाई गई है, जो पार्टी के लिए प्रदेश की रणनीति तैयार करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पार्टी महासचिव तारिक अनवर ने कहा है कि तीनों कृषि कानून और किसानों का मुद्दा महžवपूर्ण है, जिसे चुनाव में अहम मुद्दा बनाना चहिए। उत्तर प्रदेश में किसानों की बड़ी संख्या है जिसका प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। जिस पर प्रियंका गांधी ने सहमति जताई।
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के गढ़ में 31 अक्टूबर को गोरखपुर में एक रैली करने वाली हैं। कांग्रेस की ओर से इस रैली में बड़ी संख्या में किसानों को लाने की तैयारी की जा रही है, जहां प्रियंका गांधी किसानों को लेकर चुनाव से जुड़े कुछ नये ऐलान भी कर सकतीं हैं। इसी के मद्देनजर गुरुवार को प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर ये निशाना साधा है।
हालांकि इससे पहले यूपी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान किसान, महिला युवा और बेरोजगारों को अपने एजेंडे रखते हुए प्रियंका गांधी ने वादों का झड़ी लगा दी थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS