होम मिनिस्ट्री का नाम बदलकर अब मिनिस्ट्री ऑफ प्रोवाइडिंग क्लीन चिट रख देना चाहिए: प्रियांक खड़गे

बीजेपी नेता अमित शाह को गृह मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने तंज कसा है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
होम मिनिस्ट्री का नाम बदलकर अब मिनिस्ट्री ऑफ प्रोवाइडिंग क्लीन चिट रख देना चाहिए: प्रियांक खड़गे

प्रियांक खड़गे (फाइल फोटो)

बीजेपी नेता अमित शाह को गृह मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने तंज कसा है. कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि होम मिनिस्ट्री का नाम बदलकर मिनिस्ट्री ऑफ प्रोवाइडिंग क्लीन चिट रख देना चाहिए. प्रियांग खड़गे (Priyank Kharge) ने कहा, 'अब हमारे पास नया गृहमंत्री है, मैं सोचता हूं कि यह बहुत ही अच्छा होगा कि गृहमंत्रालय का नाम बदलकर क्लीनचिट प्रदान करने वाला मंत्रालय रख दिया जाए.'

Advertisment

बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में राजनाथ सिंह की बजाय अमित शाह को गृहमंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में राजनाथ सिंह होम मिनिस्ट्री का जिम्मा संभाल रहे थे.

इसे भी पढ़ें:कार्यभार संभालते ही 'एक्शन' में आए एस जयशंकर, महिला के मदद मांगने पर दिया आश्वासन

अमित शाह शनिवार को पदभार संभालते ही गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी की विवादित बयान देने पर क्लास लगाई. किशन रेड्डी ने हैदरबाद को आतंकवादियों का गढ़ बताया था. अमित शाह शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी मुलाकात की. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित शाह आर्टिकल 35A और धारा 370 को लेकर कोई कदम उठा सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

mallikarjun kharge son priyank kharge priyank kharge amit shah Mallikarjun Kharge
      
Advertisment