/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/15/18-csection.jpg)
प्राइवेट अस्पतालों को नॉर्मल और सीजेरियन डिलीवरी के आंकड़ों को जारी करना होगा (फाइल फोटो)
भारत में बढ़ते सीजेरियन ऑपरेशन से लड़ने के लिए सरकार प्राइवेट अस्पतालों की निरीक्षण करने वाली है। साथ ही उन्हें नॉर्मल और सीजेरियन डिलीवरी के आंकड़ों को जारी करने को कहा गया है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा को लिखा है कि निजी अस्पतालों को सीजेरियन और नॉर्मल डिलीवरी के आंकड़ों को केन्द्र सरकार स्वास्थ्य योजना के साथ साझा करने के लिए अनिवार्य किया जाय। इसके अलावा मेनका ने मांग की है कि स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य सरकारों को निर्देश दें कि वे निजी अस्पतालों की एक निश्चित समय पर निरीक्षण कराते रहें, जिससे अस्पतालों में अनावश्यक प्रक्रिया न अपनायी जाय।
हाल के वर्षों में सीजेरियन सर्जरी में तेजी से बढ़ोतरी आई हैं। कल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने ट्वीट में लिखा, 'भारत सरकार अनुचित तरीके से बढ़ रहे सीजेरियन सर्जरी के मुद्दे पर लगातार नजर रही है। निजी और सरकारी अस्पतालों में तेजी से बढ़ रहे मामले गंभीर चिंता का विषय है।'
The alarming percentage of #C_Section surgeries being conducted in pvt. and public hospitals has been a grave cause of worry. 2/6
— Ministry of WCD (@MinistryWCD) July 14, 2017
मेनका गांधी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सीजेरियन डिलीवरी 10-15% के बीच होनी चाहिए। मंत्रालय के अनुसार तमिलनाडु में 34% और तेलंगाना में 54% डिलीवरी सीजेरियन तरीके से हो रही है।
Smt @ManekaGandhiBJP pointed out that as per WHO, #C_Section deliveries should be in the range of 10-15%. 4/6 https://t.co/B5WIL3AjhV
— Ministry of WCD (@MinistryWCD) July 14, 2017
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे 2014-15 के आंकड़ों के अनुसार, पूरे भारत में पिछले दशक में सीजेरियन सर्जरी की संख्या दोगुने से अधिक हो चुकी है। तेलंगाना इस मामले में सभी राज्यों से ऊपर रहा है।
और पढ़ें: अच्छी याद्दाश्त चाहते हैं तो लीजिये योग का सहारा
HIGHLIGHTS
- तेलंगाना में 54% डिलीवरी सीजेरियन के जरिये हो रही है
- भारत में पिछले दशक में सीजेरियन सर्जरी की संख्या दोगुने से अधिक हुई
Source : News Nation Bureau