logo-image

एमसीजी के वाडरें के परिसीमन का सर्वेक्षण करेगी निजी एजेंसी

एमसीजी के वाडरें के परिसीमन का सर्वेक्षण करेगी निजी एजेंसी

Updated on: 03 Oct 2021, 02:40 PM

गुरुग्राम:

गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) की सीमा बढ़ाने के बाद अब नए सिरे से वार्ड (वार्डबंदी) का परिसीमन किया जाएगा।

एमसीजी अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही एक निजी एजेंसी को सर्वे कराने का जिम्मा सौंपा जाएगा।

दिसंबर 2020 में गुरुग्राम निगम में 16 गांव- बजघेरा, मोहम्मदहेरी, दौलताबाद, धनकोट, उल्लावास, बहरामपुर, भोंडसी, कादरपुर, बाबूपुर, धरमपुर, खेरकी माजरा, पालदा, नंगली उमरपुर, धूमसपुर, नया गांव और मैदावास शामिल थे। वर्तमान में एमसीजी में 35 वार्ड हैं। परिसीमन के बाद वाडरें की संख्या बढ़ सकती है।

एमसीजी पार्षदों के कार्यकाल के लिए केवल एक वर्ष शेष है और नगर निकाय चुनाव 2022 में होंगे।

एमसीजी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वार्डबंदी के सर्वे की जिम्मेदारी एक एजेंसी को सौंपी जाएगी।

इसी तरह, मानेसर नगर निगम (एमएमसी) में मानेसर शहरी और ग्रामीण, कासन, खोह, नाहरपुर कासन, नवादा फतेहपुर, ढाना, बसकुसला, बस हरिया, कंकरौला, भंगरौला, धोरका, वजीरपुर, बड़ा, सिकंदरपुर, धानी रामपुर, शिकोहपुर, नखदौला, बार गुर्जर, नौरंगपुर, मेवका, हयातपुर, सहरावां, नैनवाल, कुकदौला, झुंड सराय आबाद, झुंड सराय वीरान, फैजलवास, गोपालपुर और गढ़ी हरसरू शामिल हैं।

ये गांव एमएमसी की सीमा में थे, लेकिन दस माह बीत जाने के बाद भी वार्डबंदी नहीं हो सकी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.