जेल में क्षमता से अधिक क़ैदी रखे जाने पर SC की टिप्पणी- ठीक से नहीं रख सकते तो छोड़ दें

कोर्ट ने टिप्पणी उस समय किया जब अदालत में बताया गया कि देश भर में 1300 जेलों में कैदियों की संख्या क्षमता से ज्यादा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जेल में क्षमता से अधिक क़ैदी रखे जाने पर SC की टिप्पणी- ठीक से नहीं रख सकते तो छोड़ दें

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

जेल में क्षमता से अधिक कैदी रखने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि जेल में कैदियों को जानवरों की तरह नहीं रखा जा सकता है।

Advertisment

कोर्ट ने यह टिप्पणी उस समय किया जब अदालत में बताया गया कि देश भर में 1300 जेलों में कैदियों की संख्या क्षमता से ज्यादा है। कोर्ट को इस बात की भी जानकारी दी गई कि कई जेलों में क्षमता से 600 फीसदी ज्यादा कैदी हैं।

जेल में कैदियों की हालत को लेकर जस्टिस मदन बी लोकूर की अगुवाई वाली बेंच सुनवाई कर रही थी। बेंच ने कहा कि अगर कैदियों को सही तरह से रखा नहीं जा सकता तो उन्हें सुधारने की क्या बात की जाए।

कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर उन्हें सही तरह से जेल में रखा नहीं जा सकता तो उन्हें छोड़ दिया जाना चाहिए। अदालत ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के डीजी को चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर आदेश का सही तरीके से पालन नहीं किया गया तो नोटिस जारी किया जाएगा।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

prisoners human rights Supreme Court
      
Advertisment