ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (Eastern Economic Forum) की बैठक में भाग लेने के लिए रूस (Russia) के शहर व्लादिवोस्तोक (Vladivostok) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधावार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की. बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और रूस के संबंध काफी मजबूत हैं. दोनों देशों के बीच काफी अहम साझेदारी है. उन्होंने कहा, ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम दोनों देशों के बीच सहयोग को नया आयाम देने का मौका है.
Prime Minister Narendra Modi, in Vladivostok, Russia: Your invitation to me, for Eastern Economic Forum is a matter of great respect. This is a historical occasion to give a new dimension to the support between the two countries. I am waiting to participate in the forum tomorrow. pic.twitter.com/EK78ksulpG
— ANI (@ANI) September 4, 2019
पीएम मोदी ने कहा, आपने घोषणा की है कि मुझे रूस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मैं आपका और रूस के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. यह दोनों देशों के लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को दिखाता है. यह 130 करोड़ भारतीयों के लिए सम्मान की बात है.
PM Modi in Russia: You've announced that I'll be awarded with Russia's highest civilian award. I express my gratitude to you & people of Russia. This demonstrates the friendly relations between the people of our 2 countries. It's a matter of honour for the 1.3 billion Indians. pic.twitter.com/lnIPv1NQjV
— ANI (@ANI) September 4, 2019
पीएम मोदी ने कहा, रूस भारत का भरोसेमंद साझेदार है. आपने हमारी विशेष रणनीतिक साझेदारी के विस्तार पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान दिया है. हम 2 बेहद खास मित्रों के रूप में, नियमित रूप से मिले हैं. मैंने कई मुद्दों पर आपसे टेलीफोन पर बात की है, मुझे कभी कोई झिझक नहीं हुई
PM: Russia is an integral friend & trustworthy partner of India. You've personally focussed on expanding our special & privileged strategic partnership. As 2 integral friends, wé've met regularly. I've spoken to you over telephone on several issues, I've never felt any hesitation pic.twitter.com/FkLlQJMw7s
— ANI (@ANI) September 4, 2019
इससे पहले बुधवार सुबह पीएम मोदी ने गर्मजोशी से व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने शिप बिल्डिंग कॉम्पलेक्स का दौरा भी किया. इस दौरान पुतिन ने गले मिलकर पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेता जहाज की सैर करते भी देखे गए. पीएम मोदी बुधवार को व्लादिवोस्तोक पहुंचे थे जहां एयरपोर्ट पर उनके सम्मान में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया.बता दें, दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी भारत-रूस के 20वें सालाना शिखर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे.