प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक देव की जयंती पर राष्ट्र के नाम संबोधन में बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। पीएम मोदी ने कहा कि कृषि में सुधार के लिए यह तीनों कानून लाए गए थे, मगर अब हम इन कानूनों को वापस ले रहे हैं। संसद के शीतकालीन सत्र में इन तीनों कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS