छात्र ने भेजी खूबसूरत पेंटिंग तो प्रधानमंत्री मोदी ने चिट्ठी लिखकर की सराहना

छात्र ने भेजी खूबसूरत पेंटिंग तो प्रधानमंत्री मोदी ने चिट्ठी लिखकर की सराहना

छात्र ने भेजी खूबसूरत पेंटिंग तो प्रधानमंत्री मोदी ने चिट्ठी लिखकर की सराहना

author-image
IANS
New Update
Prime Miniter

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेंगलुरू के 20 वर्षीय छात्र स्टीवेन हैरिस ने दो खूबसूरत पेंटिंग बनाकर भेजी तो सराहना मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर बनाई गई पेंटिंग को सराहा है। 20 वर्षीय उभरते कलाकार ने एक चिट्ठी के साथ प्रधानमंत्री की दो खूबसूरत पेंटिंग बनाकर उन्हें भेजी थी। इसके जवाब में अब प्रधानमंत्री ने पत्र लिखकर स्टीवेन का हौसला बढ़ाया है।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र में लिखा है कि रचनात्मक क्षेत्र में युवाओं की लगन और मेहनत को देखना अत्यंत सुखद है। प्रधानमंत्री ने स्टीवेन की तारीफ करते हुए लिखा कि आपकी पेंटिंग से आपमें चीजों को गहराई से अनुभव करने की प्रतिभा का पता चलता है। आपने जिस बारीकी से सूक्ष्म भावों को कैनवास पर उतारा है, उसे देखकर मन आनंदित हो जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टीवेन के विचारों की भी प्रशंसा की है। मौजूदा समय में लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और कुशल मंगल को लेकर स्टीवेन के विचारों की पीएम ने सराहना की है। साथ ही प्रधानमंत्री ने लिखा, टीकाकरण अभियान, अनुशासन और 130 करोड़ भारतीयों के सम्मिलित प्रयास इस महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि समाज में सकारात्मकता फैलाने के स्टीवेन के प्रयासों से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। इससे पहले स्टीवेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में बताया था कि वह पिछले 15 सालों से पेंटिंग कर रहे हैं और विभिन्न स्तर पर 100 से अधिक पुरस्कार भी जीत चुके हैं। स्टीवेन ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी प्रेरणा बताया है। साथ ही स्टीवेन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के टीकाकरण अभियान की भी तारीफ की थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment