logo-image

'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का छात्रों को 'मोदी मंत्र'

इस बहुप्रतीक्षित बातचीत का उद्देश्य छात्रों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ाना है. छात्रों के साथ पीएम मोदी की 'परीक्षा पे चर्चा' का ये चौथा संस्करण है. इस संस्करण में पीएम मोदी छात्रों के अलावा उनके पैरेंट्स और उनके टीजर्स के साथ भी संवाद करेंगे.

Updated on: 07 Apr 2021, 09:50 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज एक बार फिर से छात्रों के साथ जुड़ेंगे. पीएम मोदी (PM Modi) आज वर्चुअल तरीके से 'परीक्षा पे चर्चा 2021' (Pariksha Pe Charcha Fourth Edition) करने वाले हैं. इस बहुप्रतीक्षित बातचीत का उद्देश्य छात्रों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ाना है. छात्रों के साथ पीएम मोदी की 'परीक्षा पे चर्चा' का ये चौथा संस्करण है. इस संस्करण में पीएम मोदी छात्रों के अलावा उनके पैरेंट्स और उनके टीजर्स के साथ भी संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम आज शाम को 7 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video Conferencing) के माध्यम से शुरू होगा. 

'परीक्षा पे चर्चा' एक ऐसा आयोजन है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (PM Narendra Modi) एक लाइव कार्यक्रम में छात्रों को परीक्षा के कारण तनाव और अन्य संबंधित सवालों के जवाब अपनी विशिष्ट शैली में देते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, एक नया प्रारूप, विषयों की विस्तृत श्रृंखला पर कई दिलचस्प सवाल और हमारे बहादुर परीक्षा-योद्धाओं, माता-पिता और शिक्षकों के साथ एक यादगार चर्चा. 7 अप्रैल को शाम 7 बजे 'परीक्षा पे चर्चा'

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

अपने बच्चे के साथ उसकी generation की बातों में, दिलचस्पी दिखाएगा, उसके आनंद में शामिल होंगे तो आप देखिएगा generation gap कैसे खतम हो जाती हैः पीएम

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में अगर काफी कुछ खोया है, तो बहुत कुछ पाया भी है। कोरोना की सबसे पहली सीख तो यही है कि आपने जिस चीज को, जिन-जिन लोगों को मिस किया, उनकी आपके जीवन में कितनी बड़ी भूमिका है, ये कारोना काल में ज्यादा पता चला हैः पीएम

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

आपका मन अशांत रहेगाा, चिंता में रहेगा, तो इस बात की संभावना बहुत ज्यादा होगी कि जैसे ही आप Question Paper देखेंगे, कुछ देर के लिए सबकुछ भूल जाएंगे.  इसका सबसे अच्छा उपाय यही है कि आपको अपनी सारी टेंशन परीक्षा हॉल के बाहर छोड़कर जाना चाहिएः पीएम

calenderIcon 20:28 (IST)
shareIcon

Involve, internalize, associate और visualize. Memory को sharp करने के लिए इस formula पर आप चल सकते हैंः पीएम

calenderIcon 20:28 (IST)
shareIcon

वो बातें जिनसे आप पूरी तरह से जुड़ गए हैं, मग्न हो गए हैं, वो बातें जो आपका हिस्सा बन गई हैं, आपके विचार प्रवाह का हिस्सा बन गई हैं। उन्हें आप कभी भूलते नहीं हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

सपनों में खोए रहना अच्छा लगता है. सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन सपने को लेकर के बैठे रहना और सपनों के लिए सोते रहना ये तो सही नहीं है. सपनों से आगे बढ़कर, अपने सपनों को पाने का संकल्प ये बहुत महत्वपूर्ण है: पीएम

calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon

आवश्यक है कि दसवीं क्लास में, बारवीं क्लास में भी आप अपने आसपास के जीवन को Observe करना सीखिए. आपके आसपास इतने सारे प्रोफेशन हैं, Nature of jobs हैं: पीएम

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

प्रचार माध्यमों से हजार दो हजार लोग हमारे सामने आते हैं, दुनिया इतनी छोटी नहीं है. इतनी बड़ी विश्व व्यवस्था, इतना लंबा मानव इतिहास, इतनी तेजी से हो रहे परिवर्तन, बहुत सारे अवसर लेकर आते हैं: पीएम

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

करियर के चुनाव में एक पक्ष ये भी है कि बहुत से लोग जीवन में आसान रूट की तलाश में रहते हैं. बहुत जल्द वाह-वाही मिल जाए, आर्थिक रूप से बड़ा स्टेट्स बन जाए. ये इच्छा ही जीवन में कभी-कभी अंधकार का शुरुआत करने का कारण बन जाती है: पीएम

calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से मुकाबला करने में कैसे संयुक्त परिवार से सहयोग दिया है. इस काल में हमने जो जो भी किया अगर ये पहले से करते आए होते तो इतनी परेशानी न होती. 

calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि जीवन को सच्चे अर्थ में कितने कम चीजों की आवश्यकता होती है. कोरोना काल में एक बात ये भी हुई है कि परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे से नजदीकी से समझा है. कोरोना ने यह भी दिखाया है कि एक संयुक्त परिवार में कितनी ताकत होती है. 

calenderIcon 20:16 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कई बार में जीवन कठिनाइयां आती हैं. कोरोना से बच्चों को बड़ा नुकसान हुआ है. इस कमी का भरना आसान नहीं है. आप कोरोना काल के पहले के समय को याद करते होंगे. कोरोना की सबसे पहली सीख यही है कि आपने जिन-जिन लोगों को मिस किया उससे आपको पता चला उनका आपके जीवन में कितना महत्व है.

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि आपको सारे टेंशन परीक्षा हॉल के बाहर छोड़कर जाना चाहिए. आपको सिर्फ बिना डरे मन लगाकर परीक्षा देना चाहिए.

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपके आप भी वहीं सारी शक्तियां हैं जो किसी टैलेंडे व्यक्ति के पास है. किसी क्षण में आपका पूरी तरह से इन्वोल्व रहना बहुत जरूरी है. 

calenderIcon 19:57 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर फैमिली डॉक्टर घर आए तो उनकी बातें सारे घरवाले सुनें कि न्यूटन कहां से मिलता है और हमें क्या खाना चाहिए. आप शिक्षकों से अनुरोध कर सकते हैं कि आप बच्चों को सिखाए कि उन्हें क्या खाना चाहिए. हमें भी कुछ-कुछ नए एक्सपियमेंट करते रहना चाहिए. 

calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने आगे कहा कि खाना पकाने की जो प्रक्रिया है उसके बारे में बाकी सदस्यों को पता होना चाहिए. बच्चों के सामने भी ये सारी चीजें लानी चाहिए. तब बच्चों को पता चलेगा कि खाना बनाने में कितनी मेहनत करने के बाद थाली भरती है. पता चलेगा. 

calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

आपका बच्चा 'पर-प्रकाशित' नहीं होना चाहिए, आपका बच्चा स्वयं प्रकाशित होना चाहिए. बच्चों के अंदर जो प्रकाश आप देखना चाहते हैं, वो प्रकाश उनके भीतर से प्रकाशमान होना चाहिएः पीएम मोदी

calenderIcon 19:48 (IST)
shareIcon

हमने जो अपना भाव-विश्व बनाया है, वो जब व्यवहार की कसौटी पर खरा नहीं उतरता है तब बच्चों के मन में अंतरद्वंद शुरु हो जाता हैः पीएम मोदी

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

बच्चे बड़े स्मार्ट होते हैं। जो आप कहेंगे, उसे वो करेंगे या नहीं करेंगे, यह कहना मुश्किल है, लेकिन इस बात की पूरी संभावना होती है कि जो आप कर रहे हैं, वो उसे बहुत बारीक़ी से देखता है और दोहराने के लिए लालायित हो जाता हैः पीएम मोदी

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

क्या आपने ने अपने घर में कभी ऐसी किताबों की चर्चा की जिसमें सुबह उठने की चर्चा होती हैः पीएम मोदी

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सुबह उठकर पढ़ें आप उसे कहते हैं बोलते हैं डांटते हैं लेकिन आपको सफलता नहीं मिलती हैः पीएम मोदी

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

अपने लक्ष्यों का बोझ हम अपनेे बच्चों पर लाद देते हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

दरअसल माता-पिता अपने कुछ लक्ष्यों को निर्धारित कर देते हैं और उसे कहीं न कहीं उसे इंस्ट्रूमेंटल मानने लगते हैंः पीएम मोदी


 

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

हम एक सांचा ढाल देते हैं और बच्चे को उसी में ढालने में कोशिश करने लगते हैं यहीं से दिक्कतें शुरू होती हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

बच्चों को संस्कार देने की जिम्मेदारी परिवार के हर सदस्य की होती हैः पीएम मोदी


 

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

ये तय नहीं है कि आप जो अपनी संतान को कहेंंगे वो करेंगे या नहीं करेंगे लेकिन वो आपकी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान बनाए रखते हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

किसी भी बच्चे पर अपने मूल्यों को थोपने का प्रयास न करेंः पीएम मोदी

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

हम कहते हैं बेटा-बेटी एक समान लेकिन हमारे घर के वातावरण में बेटे और बेटी के बीच जाने अनजाने में जो ट्रीटमेंट होता है वो कहीं न कहीं असमान होता है उसके बाद वही बेटा जब समाज में जाता है तो वो व्यवहार दिखाई देता हैः पीएम मोदी

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

जीव में परमात्मा का निवास है क्या आपने कभी काम वाली से, रिक्शेवाले से, मजदूर से कभी उसका हाल चाल पूछते हैं अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो संतान के मन में टकराव शुरू होता हैः पीएम मोदी

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

आप जनसेवा में कहीं नजर नहींं आते हैं जबकि आपके घर में मंदिर है पूजा करते हैं ऐसी स्थिति में आपकी संतान में कनफ्यूजन आती है कि वो क्या करेः पीएम मोदी

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

हमारे यहां कहा जाता है कि जनसेवा ही प्रभुसेवा है ये हमारे शास्त्रों में लिखा हैः पीएम मोदी

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

उस बेटी ने बताया कि जैसे ही उसने अपनी मां को बताया कि उसने नौकर छोड़ दी है मां ने कहा सर्वनाशः पीएम मोदी

calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

एक बेटी ने स्टार्टअप शुरू किया और अपना अनुभव बतायाः पीएम मोदी

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

हमारे यहां ये कहावत भी है कि जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि ये है क्रिएटीविटी का दायराः पीएम मोदी

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

नॉलेज का दायरा तो सीमित होता है लेकिन क्रिएटीविटी का दायरा बहुत दूर तक हैः पीएम मोदी


 

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

फ्री टाइम का एक बेस्ट यूज हो सकता है कि आप कुछ गतिविधियों से जोड़े जिसमें आपको इंटरेस्ट हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 19:25 (IST)
shareIcon

खाली समय में हमें अपनी जिज्ञासा बढ़ाने की और ऐसा क्या हम कर सकते हैं जिससे हमारी प्रोडक्टिविटी बढ़ जाएः पीएम मोदी

calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

आप की लाइफ ऐसी होनी चाहिए कि खाली समय के आपका मन प्रफुल्लित रहेः पीएम मोदी

calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

अगर मुझे थोड़ा सा भी खाली समय मिलता है तो मैं झूले पर बैठकर मेरा मन प्रफुल्लित हो जाता हैः पीएम मोदी

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

मैं मुश्किल चीजों को पहले हल करने की कोशिश करता हूंः पीएम मोदी

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

हर माता पिता को अपने बच्चे की ताकत का अंदाजा हैः पीएम मोदी

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

जो लोग जीवन में बहुत सफल होते हैं वो हर विषय में पारंगत नहीं होते हैं लेकिन किसी एक विषय पर उनकी पकड़ बहुत तेज होती हैः पीएम मोदी

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

मैंने अपना नियम बनाया हैै कि कठिन काम को मैं पहले करता हूंः पीएम मोदी

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

जब आप कठिन को पहले ले लेंगे तो सरल तो अपने आप ही आसान हो जाएगाः पीएम मोदी

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

मैं समझता हूं कि पढ़ाई के लिए ये सही नहीं है अगर बात पढ़ाई की हो तो आप कठिन को पहले लीजिएः पीएम मोदी

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

साथियों टीचर्स और माता-पिता ये बार-बार कहते हैं कि जो सरल हो वो सबसे पहले करोः पीएम मोदी

calenderIcon 19:14 (IST)
shareIcon

मैं छात्रों को कहूंगा कि अपने समय को बराबर वितरित करेंः पीएम मोदी

calenderIcon 19:14 (IST)
shareIcon

दरअसल आपको जो चीजें अच्छी लगती हैं उन चीजों के साथ आप सहज हो जाते हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

पसंद और नापसंद मनुष्य का स्वभाव और कभी-कभी ये लगाव भी बन जाता हैः पीएम मोदी


 

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

मान लीजिए आपके पास बहुत ही बढ़िया 5-6 शर्ट हों लेकिन उनमें से एक-दो आपको इतनेे पसंद आते हैं कि वो बार-बार आप पहनते रहते हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

छात्रों को परीक्षा का तनाव नहीं लेना चाहिएः पीएम मोदी

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

हमें अपने आप को कसौटी पर खुद को कसने का अवसर मिलते रहना चाहिएः पीएम मोदी


 

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

एग्जाम आपके जीवन को गढ़ने का एक मौका है उसे उसी रूप में लेना चाहिएः पीएम मोदी


 

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

एग्जाम कोई आखिरी मौका नहीं है ये एक अपॉर्चुनिटी हैः पीएम मोदी

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

हमारे यहां एग्जाम के लिए एक शब्द बना है कसौटी मतलब खुद को कसना हैः पीएम मोदी


 

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

पहले मां बाप बच्चों के साथ ज्यादा घुले मिले रहते थेः पीएम मोदी

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

घर परिवार, रिश्तेदार और टीचर का दबाव होता है बच्चों परः पीएम मोदी

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

जिंदगी मेंं ये कोई आखिरी मुकाम नहीं है ये जिंदगी बहुत लंबी है बहुत पड़ाव आते हैं ये एक छोटा सा पड़ाव है हमें दबाव नहीं बनाना हैः पीएम मोदी

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

आपको किस बात का डर है आप पहली बार परीक्षा देने जा रहे हैं क्याः पीएम मोदी