Advertisment

EXCLUSIVE: नोटबंदी पर किसी कीमत पर पीएम माफी नहीं मागेंगे: मुख्तार अब्बास नकवी

नोटबंदी को लेकर संसद में विपक्षी पार्टियां सरकार के खिलाफ सख्त तेवर अपनाई हुई हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
EXCLUSIVE: नोटबंदी पर किसी कीमत पर पीएम माफी नहीं मागेंगे: मुख्तार अब्बास नकवी
Advertisment

नोटबंदी को लेकर संसद में विपक्षी पार्टियां सरकार के खिलाफ सख्त तेवर अपनाई हुई हैं। शीतकालीन सत्र का अब एक दिन बचा हुआ है। ऐसे में संसदीय कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद के नहीं चलने देने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही नकवी ने ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दे पर भी अपनी राय खुलकर रखी। पढ़िए न्यूज नेशन से खास बातचीत में नकवी ने इन मुद्दों पर क्या जवाब दिए।

इंटरव्यू की बड़ी बातें

1.सरकार नोटबंदी पर चर्चा करने के लिए तैयार थी लेकिन विपक्षी पार्टियों के पास कोई तथ्य और तर्क नहीं था इसलिए वो सिर्फ हंगामा करते रहे:नकवी
2.नोटबंदी पर विपक्षी पार्टियों को चर्चा की जगह चुहलबाजी करने में ज्यादा मजा आ रहा है:नकवी
3.विपक्षी पार्टियों के शोर शराबे से 3 करोड़ रुपये रोज बर्बाद होता है सदन में कार्यवाही नहीं होने पर:नकवी
4.काले धन के कुबेरों की कंगाली पर काला दिवस मना रही है विपक्षी पार्टियां:नकवी
5.प्रधानमंत्री सदन में आ जाएं तो भी विपक्षी नेताओं को समस्या ना आएं तो भी उनको समस्या:नकवी
6.वोटिंग कराने का अधिकार सदन के चेयरमैन को या स्पीकर को होता है सरकार को नहीं, कांग्रेस और राहुल गांधी को समझ में ही नहीं आ रहा कि वो कौन से दिशा में जा रहे हैं:नकवी
7.नोटबंदी से लोगों को दिक्कत है दर्द नहीं है। आज भी लोग इस फैसले पर प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं:नकवी
8.सदन में कांग्रेस ने हिट एंड रन की रणनीति अपना ली है कि हम बोलकर चले जाएंगे लेकिन सुनेंगे नहीं:नकवी
9.कांग्रेस अभी भी घोटाले में ही खोई हुई है। कांग्रेस चर्चा करने दे तो उन्हें हर बात का सूद-ब्याज समेत जवाब मिलेगा:नकवी
10. सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन कांग्रेस होने नहीं देती है:नकवी
11. देश को बदलने की इच्छाशक्ति सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी में है, देश उनके साथ है:नकवी
12.अगर और कोई नेता ये फैसला करता तो लोग अपना सिर फोड़ लेते लेकिन पीएम मोदी पर लोगों के सिर्फ विश्वास के कारण ये सफल हो पाया है:नकवी
13. नोटबंदी से क्षणिक परेशानी है, 50 दिनों के बाद समस्याएं बेहद कम हो जाएंगी:नकवी
14.कैशलेस बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए बेहद जरूरी:नकवी
15.कालेधन की लड़ाई में साथ देने के जगह कालेधन के कुबेरों के साथ खड़ी है कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस की सोच राष्ट्रीय हित से अलग है:नकवी
16. यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कहीं नहीं है। मुकाबला बीजेपी, एसपी और बीएसपी के बीच है:नकवी
17. ट्रिपल तलाक संवैधानिक रूप से सही नहीं है, इस पर सकारात्मक बहस होनी चाहिए:नकवी
18. बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध एक रिएक्शन है रिजेक्शन नहीं, जब तक पाकिस्तान ऐसी हरकतें करता रहेगा उन कलाकारों को दिक्कत होगी ही :नकवी

मुख्तार अब्बास नकवी संसदीय कार्य मंत्री के साथ ही अल्पसंख्यक मामलों के भी मंत्री हैं और इन्होंने मुसलमानों में तलाक के मौजूदा प्रारूप ट्रिपल तलाक को भी संवैधानिक तौर पर गलत ठहराया है।

Source : News Nation Bureau

demonetisation मुख्तार अब्बास नकवी Prime Minister Mukhtar Abbas Naqvi
Advertisment
Advertisment
Advertisment