शिंजो आबे संग मस्जिद में कदम रखेंगे पीएम मोदी, सिदी सैयाद का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ सिदी सैयाद मस्जिद का दौरा करेंगे। इसके बाद अहमदाबाद के हैरिटेज होटल में रात्रिभोज करने का कार्यक्रम है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
शिंजो आबे संग मस्जिद में कदम रखेंगे पीएम मोदी, सिदी सैयाद का दौरा

मशहूर मस्जिद सिदी सैयाद (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और उनकी पत्नी अकी आबे को गुजरात के अहमदाबाद में 16वीं शताब्दी की सिदी सैयाद मस्जिद के दौरे के बाद हैरिटेज होटल मंगलदास गिरधरदास में रात्रि भोज कराएंगे।

Advertisment

यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी मस्जिद के अंदर जाएंगे। यह मुआयना शाम के वक्त होगा। बता दें शिंजों आबे अपने दो दिवसीय भारत दौरे के लिए 13 सिंतबर को आगमन करेंगे। इस दौरान वो गुजरात के अहमदाबाद में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।

गौरतलब है पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अब तक दोनों देशों के प्रमुखों के बीच दस मुलाकातें हो चुकी हैं। इस दौरे को लेकर राज्य में तैयारियां जोरोंशोरों से चल रही हैं।

आज से मोदी-आबे का गुजरात दौरा, अहमदाबाद में करेंगे रोड-शो

सिदी सैयाद मस्जिद की ख़ासियत

गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद सिदी सैयाद मस्जिद जालीदार नक्काशी के लिए मशहूर है।

16वीं शताब्दी में यह मस्जिद सुल्तान शमसुद्दीन मुजफ्फर शाह के शासनकाल में बनाई गई थी।

इसे इथियोपिया के हब्शी सिदी सैयाद ने तैयार करवाया था। मुजफ्फर शाह गुजरात सल्तनत के आखिरी सुल्तान थे।

इस इमारत की जालीदार नक्काशी का डिज़ाइन दुनिया भर में मशहूर है।

यह भी पढ़ें: ट्रोल का शिकार हुई 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे, लोगों ने कहा 'मोटी'

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Sidi Saiyyed Mosque Shinzo Abe Narendra Modi Gujrat Ahemdabad
      
Advertisment