राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके जन्म दिन पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके जन्म दिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'श्री प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाई, उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। जिन्हें हम प्यार से प्रणब दा बुलाते हैं।'
प्रणब मुखर्जी का जन्म 1935 में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मिराती गांव में हुआ था, जो अब बांग्लादेश में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी के 82वें जन्म दिन पर ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से फोन पर शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रणब दा से बात की और उन्हें उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। उनके निष्कलंक कार्यकाल ने उन्हें भारतीय जनमानस में लोकप्रिय बनाया है। मैं प्रणब दा के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।'
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जन्म दिन पर शुभकामनाएं दी हैं।
और पढ़ें: पूर्व सेनाध्यक्ष का खुलासा: अय्यर के घर पर हुई थी पाक नेता की बैठक
Source : News Nation Bureau