/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/11/94-PranabMukherjee.jpg)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके जन्म दिन पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके जन्म दिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'श्री प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाई, उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। जिन्हें हम प्यार से प्रणब दा बुलाते हैं।'
प्रणब मुखर्जी का जन्म 1935 में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मिराती गांव में हुआ था, जो अब बांग्लादेश में है।
Birthday greetings and best wishes for a long and happy life to former President Shri Pranab Mukherjee, whom we affectionately call "Pranabda" @CitiznMukherjee#PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 11, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी के 82वें जन्म दिन पर ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से फोन पर शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रणब दा से बात की और उन्हें उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। उनके निष्कलंक कार्यकाल ने उन्हें भारतीय जनमानस में लोकप्रिय बनाया है। मैं प्रणब दा के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।'
Spoke to Pranab Da and wished him on his birthday. His impeccable service endears him to every Indian. I pray for Pranab Da's long and healthy life. @CitiznMukherjee
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2017
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जन्म दिन पर शुभकामनाएं दी हैं।
Warm wishes to former President, Shri Pranab Mukherjee on his birthday. I pray for his long life and good health.
I always admire him for his statesmenship. pic.twitter.com/Gd1a3mf9X8
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) December 11, 2017
और पढ़ें: पूर्व सेनाध्यक्ष का खुलासा: अय्यर के घर पर हुई थी पाक नेता की बैठक
Source : News Nation Bureau