पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविड पॉजिटिव राहुल गांधी के स्वस्थ होने की कामना की

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर खुद के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी. राहुल गांधी ने मामूली लक्षण दिखने पर टेस्ट कराया तो पता चला कि कोविड 19 पॉजिटिव हैं.

author-image
Ravindra Singh
New Update
pm modi rahul gandhi

पीएम मोदी के साथ राहुल गांधी( Photo Credit : आईएएनएस)

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तांडव मचा रखा है. अब देश में हर रोज 2 लाख से भी ज्यादा नए मामले आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कोविड 19 पॉजिटिव होने पर स्वस्थ होने की कामना की है. प्रधानमंत्री मोदी ने शुभकामना संदेश जारी किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, मैं लोकसभा सांसद राहुल गांधी के उत्तम स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर खुद के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी. राहुल गांधी ने मामूली लक्षण दिखने पर टेस्ट कराया तो पता चला कि कोविड 19 पॉजिटिव हैं. कांग्रेस सांसद ने बीते कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने की अपील की है. 

Advertisment

आपको बता दें इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी कोरोना वायरस के शिकार बन गए हैं वो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. राहुल गांधी ने कहा कि हल्के लक्षण दिखाई देने के बाद मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं जो लोक मेरे संपर्क में आए हों वो भी अपना टेस्ट करवाएं और सावधानी बरतें.

राहुल गांधी के कोरोनो पॉजिटिव पाए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी सलामती के लिए दुआओं का दौर शुरू हो चुका है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की सलामती के लिए ट्विटर पर लिखा है, 'हम सब आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं राहुल जी. इस संकट के समय में देश को आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता है. आप जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें. देश अपने जननेता का इंतजार कर रहा है.''

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्विटर राहुल गांधी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके ठीक होने की कामना की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि,  मैं राहुल गांधी के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हूँ. राहुल गांधी कोरोना परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए हैं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. वो जल्दी ही ठीक होकर वापस आएंगे.

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी के लिए पीएम मोदी ने की प्रार्थना
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव
  • राहुल गांधी के लिए सोशल मीडिया दुआएं जारी
covid-19 PM Modi Wished Rahul Gandhi rahul gandhi Narendra Modi Rahul Gandhi COVID Positive Corona Infection
      
Advertisment