/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/29/pm-narendra-modi-in-gujarat-63-5-55.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को करीब 8.30 बजे अरुण जेटली के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे. पीएम मोदी, अरुण जेटली के फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहेंगे. सरकार में बने रहने के लिए भी कहेंगे. पीएम मोदी जेटली की तबियत की जानकारी लेने पहुंच गए हैं. कृष्णमेनन मार्ग पर जेटली का घर है. पीएम मोदी, अरुण जेटली के घर से निकल गए. करीब 25 मिनट तक बात चली.
बता दें कि अरुण जेटली ने खुद पीएम मोदी को चिट्टी लिख कर मंत्री न बनाने को कहा है. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल न किया जाए. क्योंकि अपना इलाज करवाने के लिए उन्हें अभी और समय चाहिए. अरुण जेटली ने कहा कि वह मंत्रिमंडल में जरूर शामिल होते लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है.
वहीं बता दें कि अमित शाह के घर पीयूष गोयल पहुंचे.
Sources: Prime Minister Narendra Modi will drive down to Arun Jaitley's residence around 8.30 PM today. PM is likely to ask Arun Jaitley to reconsider his earlier decision and remain in Government. pic.twitter.com/QgaEgyODq6
— ANI (@ANI) May 29, 2019